कुणाल खेमू एक भारतीय अभिनेता हैं जो हिंदी भाषा की फिल्मों में काम करते हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1993 में ‘सर’ फिल्म में बाल कलाकार के रूप में की थी. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उनकी सबसे सफल फिल्म 1996 में रिलीज हुई ‘राजा हिंदुस्तानी’ थी. इसके आलावा ये आभिनेता कलयुग, ढोल, गोलमाल 3, गो गोवा गॉन, गोलमाल अगेन, कलंक, मलंग और लूटकेस जैसी फिल्मों में भी दिखाई दिए हैं. आज इस लेख में हम उनकी नेट वर्थ, करियर और पर्सनल लाइफ के बारे में जानेगे.
कुणाल खेमू की नेट वर्थ
कुणाल खेमू की कुल संपत्ति 4 मिलियन डॉलर है, जो भारतीय करेंसी में लगभग 29 करोड़ के बराबर हैं. उनकी आय का मुख्य स्रोत्र एक्टिंग, मॉडलिंग और विज्ञापनों से हैं. अभिनेता एक फिल्म के लिए करीब 1 से 2 करोड़ की फीस लेते हैं जबकि उन्हें एक विज्ञापन के लिए उन्हें एक करोड़ की फीस दी जाती हैं.
सोहा अली खान से शादी के बाद उनकी सास शर्मीला टैगोर ने उन्हें गिफ्ट के रूप में एक 9 मज़िला अपार्टमेंट का टॉप फ्लोर दिया हैं. जिसमे वह अपने परिवार के साथ रहते हैं.मोटरसाइकिल के शौकीन कुणाल के पास कई अच्छी दिखने वाली कई बाइक्स हैं. उन्होंने हाल ही में बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस मोटरसाइकिल खरीदी थी. उनके अपार्टमेंट के गैरेज में एक डुकाटी स्क्रैम्बलर, एक एचडी स्पोर्टस्टर और एक वोक्सवैगन टौरेग कार भी हैं. इसके आलावा कुणाल के पास एमवी अगस्ता 1090 भी है.
कुणाल खेमू की पर्सनल लाइफ
खेमू का जन्म 25 मई 1983 को श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर में अभिनेता रवि खेमू और ज्योति खेमू के घर हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा एन.एल. डालमिया हाई स्कूल मीरा रोड में की जबकि उन्होंने एसवीकेएम के नरसी मोनजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में आगे की पढ़ाई की. वह अब खार, मुंबई में रहते हैं.
खेमू मई 2013 से अभिनेत्री सोहा अली खान पटौदी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थे. इस जोड़े ने जुलाई 2014 में सगाई की और सोहा के परिवार के चुनिंदा सदस्यों की उपस्थिति में 25 जनवरी 2015 को मुंबई में एक निजी समारोह में शादी की. खान से शादी के जरिए वह पटौदी परिवार से जुड़े हुए हैं. 29 सितंबर 2017 को सोहा ने अपनी बेटी इनाया नौमी खेमू को जन्म दिया.