सनी देओल अपने समय के सबसे प्रसिद्ध अभिनेता रह चुके है, सनी देओल को बॉलीवुड का मेगास्टार माना जाता है। सनी देओल के पिता धर्मेंद्र के एक बहुत ही सफल एक्टर होने के बाद भी सनी देओल को सिर्फ और सिर्फ उनके काम की वजह से जाना जाता है। फिल्मों से ब्रेक लेने के बाद भी सनी देओल के फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है।
सनी देओल रोमांटिक से लेकर एक्शन हीरो और देशभक्ति सभी तरह की फिल्मों से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। उन्होंने अपने शानदार अभिनय और एक्शन के जरिए कई सालों तक बॉलीवुड पर राज किया। हालांकि अब वह गिनी चुनी फिल्मों में ही दिखाई देते हैं लेकिन आज भी सनी देओल का क्रेज फैंस के बीच कम नहीं हुआ है। इसी बीच खबर आई है कि, सनी देओल जल्दी फिल्म ‘गदर 2’ के जरिए एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं।
आपको बता दें कि पिछले काफी दिनों से सनी देओल फिल्मों से दूर थे और 2019 में पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से जीतकर संसद पहुंचे थे। अब सनी देओल एक बार फिर सुर्खियों में हैं और ऐसे में आइए जानते हैं कि वो कितनी प्रॉपर्टी के मालिक हैं।
इतने करोड़ के मालिक हैं सनी देओल
2019 के लोकसभा चुनाव में इलेक्शन कमीशन को दिए अपने शपथ-पत्र में सनी देओल ने अपनी प्रॉपर्टी का खुलासा किया था। शपथ पत्र के मुताबिक, सनी देओल के पास करीब 87 करोड़ रुपए की संपत्ति है। हालांकि, इसमें उनके ऊपर करीब 53 करोड़ रुपए की देनदारी भी बताई गई है। सनी देओल ने अपने शपथ पत्र में पिछले पांच साल के दौरान हुई अपनी इनकम का भी खुलासा किया और बताया कि साल 2017-18 में उन्होंने 63 लाख रुपए, 2016-17 में 96 लाख रुपए, 2015-16 में 2 करोड़ रुपए, 2014-15 में 20 लाख रुपए और 2013-14 में 2 करोड़ रुपए की कमाई की।
सनी देओल की पत्नी के पास 1.56 करोड़ रुपए की ज्वैलरी
सनी देओल ने अपने हलफनामे में बताया कि उनकी पत्नी के पास करीब 1 करोड़ 56 लाख रुपए की गोल्ड और डायमंडल ज्वैलरी है। उनके पास महाराष्ट्र के पुणे में काफी कृषि जमीन भी है, जिसकी कीमत उन्होंने करीब 10 करोड़ रुपए बताई है। इसके अलावा सनी देओल पुणे में ही करीब 8 करोड़ 55 लाख रुपए की गैर-कृषि भूमि के भी मालिक हैं। सनी देओल के नाम पर मुंबई के अंधेरी में एक फ्लैट है, जिसकी कीमत 2 करोड़ 40 लाख रुपए है।