पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू का जन्म 2 अप्रैल 1984 को मुक्तसर, पंजाब, भारत में हुआ था । उनकी पहली फिल्म विजयता फिल्म्स बैनर के तहत प्रशंसित अभिनेता धर्मेंद्र द्वारा निर्मित रमता जोगी थी।
एक्टर से बने थे सोशलिस्ट
एक्टर से किसान कार्यकर्ता बने दीप सिद्धू की 15 फरवरी को हरियाणा के सोनीपत के पास एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पंजाबी अभिनेता का जन्म 2 अप्रैल 1984 को मुक्तसर, पंजाब, भारत में हुआ था। उन्होंने ज्यादातर पंजाबी और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। दीप बास्केटबॉल के खिलाड़ी भी थे। उन्होंने स्कूल और कॉलेज में नियमित रूप से खेल खेला और पांच राष्ट्रीय चैंपियनशिप खेल. वह भारतीय जूनियर टीम और राष्ट्रीय बास्केटबॉल टीम के लिए भी खेले थे। हाल ही में, उन्होंने रंग पंजाब नाम की नई फिल्म पर काम करना शुरू किया, जो अभी तक रिलीज़ नहीं हुई है ।
सिद्धू उस वक्त सुर्खियों में आए जब 26 जनवरी को लालकिले की सुरक्षा में सेंध मारते हुए किसानों ने हमला बोला था। इस मामले में सिद्धू को वीडियो के माध्यम से लोगों को भड़काने का आरोप लगा। इस घटना के बाद काफी वीडियो वायरल हुए जिसमे सिद्धू दिखाई दिए थे।
ये हिंसा कृषि कानूनों को वापस लेने के समर्थन में की गई थी।लेकिन हिंसा के बाद वो लापता हो गए। ऐसा कहा जाता है कि सिद्धू की प्रेमिका रीना रॉय थी। रीना ने ही सिद्धू के लापता होने के बाद उसका वीडियो इंटरनेट पर पोस्ट किया था। वीडियो की जांच करने के बाद पता चला कि सिद्धू देश से बाहर कैलिफोर्निया में थे।
कौन है रीना ?
रीना लाल किला हिंसा मामले में सिद्धू के साथ सह आरोपी हैं। पुलिस ने उन्हें सिद्धू के साथ गिरफ्तार किया था । पेशे से रीना पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का जाना मान चेहरा है। इंडस्ट्री में सिद्धू की तरह उनकी अलग पहचान है।
वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने के अलावा अपने रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चा में रहती हैं । लेकिन रीना ने कभी भी खुले तौर पर दीप सिद्धू के साथ अपने रिश्तों को मंजूरी नहीं दी। हर बार उन्होंने यही कहा कि इंडस्ट्री में एक साथ काम करते हैं लिहाजा लोग अपने हिसाब से बातें बनाने लगते हैं।
पुलिस की रिपोर्ट की माने तो दीप सिद्धू ने फरार होने के बाद अलग-अलग नंबरों से रीना से संपर्क साधा। टेलीग्राम एप की सहायता से उसने खुद वीडियोज को फेसबुक में अपलोड कराया। ताकि उसका संदेश लोगों तक पहुंच सके।
कितने संपत्ति के मालिक थे दीप सिद्धू ?
दीप सिद्धू का करियर पंजाबी फिल्मों ने बनाया। एक रिपोर्ट के अनुसार उनकी कुल संपत्ति $ 100 मिलियन थी। दीप ने अपने करियर में रमता जोगी (2015), जोरा 10 नुम्बरिया (2017), जोरा: द सेकेंड चैप्टर (2020) जैसी फिल्में की है। उनकी फैन फॉलोइंग इंडिया के साथ-साथ दूसरे देशों में भी थी।