अंबानी परिवार को कौन नही जानता है। भारत के सबसे धनी परिवारों में से एक है।मुकेश अंबानी ने अपने बड़े बेटे जिनका नाम आकाश अंबानी है जीओ टेलिकॉम कंपनी का चेयरमैन बना दिया है।कम उमर में चेयरमैन बने के करण सब उनकी क्वालिफिकेशन कितनी हैं जाननाचहाते है तो चलिए जानते हैं अंबानी परिवार के पांचों बच्चों कितने पढ़े-लिखे हैं…
ईशा अंबानी
ईशा अंबानी जो मुकेश अंबानी की बेटी और आकाश की जुड़वां बहन है। ईशा अंबानी ने 2014 में अमेरिका की Yale यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद ईशा ने आगे की पढ़ाई कैलिफोर्निया की स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से की। यहां से उन्होंने एमबीए की डिग्री ली है। बता दें कि ईशा अंबानी कुछ दिनों तक McKinsey and Company में बिजनेस एनालिस्ट के तौर पर काम कर चुकीं हैं।
आकाश अंबानी
मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी ने अपनी स्कूली पढ़ाई धीरू भाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की हैं. जिसके बाद उन्होंने साल 2013 में अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में ग्रैजुएशन की डिग्री हासिल की.
अनंत अंबानी
अनंत अंबानी मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे हैं. इन्होंने स्कूलिंग धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है. इन्होंने भी Brown University से अपनी ग्रेजुएशन की है.
जय अनमोल
अनिल अंबानी के बेटे हैं जय अनमोल. इन्होंने मुंबई के Cathedral And John Connon स्कूल से 12वीं की है. इन्होंने यूके के Warwick Business School से BSc की है. इसके बाद ये भी अपने परिवार के बिज़नेस में हाथ बंटाने लगे.
जय अंशुल अंबानी
जय अंशुल अंबानी ने भी अपने भाई के स्कूल से ही 12वीं तक पढ़ाई की है. अंशुल ने NYU Stern School Of Business से बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री हासिल की है. ये भी अपने पिता के व्यापार को आगे बढ़ाने में मदद कर रहे हैं.
Must Read: 36 साल की उम्र में सोनम कपूर बनी माँ , बच्चे की तस्वीरें हो रही हैं वायरल – देखे पहली तस्वीरें