जानिए रिकॉर्डतोड़ सॉन्ग ‘काचा बादाम’ से जुड़े कुछ अनसुने पहलू, कैसे फेमस हुआ ये गाना ?

Deepak Pandey
5 Min Read

हमारे देश में टैलेंट की कमी नहीं है और यही वजह है कि सोशल मीडिया पर आए दिन कई ऐसे वीडियोस वायरल होते रहते हैं जिसे देखकर हर कोई इनका फैन हो जाता है| इसी बीच सोशल मीडिया पर कच्चा बादाम गाने का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और विडियो पर अब तक सोशल मीडिया पर लाखों रील्स बनाए जा चुके हैं|

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gwaliormemes (@kuchurmuchur)

देश में नहीं विदेश में भी फेमस हुआ कच्चा बादाम

कच्चा बदाम गाना लोगों को इतना ज्यादा पसंद आ रहा है कि इस वायरल गाने पर लोग अपने अपने अंदाज में थिरकते हुए नजर आ रहे हैं और सिर्फ आम ही नहीं बल्कि खास लोग भी इस गाने पर खुद को थिरकने से रोक नहीं पा रहे हैं| आपको जानकर हैरानी होगी कि सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा गाना कच्चा बादाम कोई हाई-एंड प्रोडक्शन या रीमास्टर्ड ट्रैक नहीं है बल्कि यह गाना पश्चिम बंगाल के रहने वाले एक साधारण से मूंगफली बेचने वाले विक्रेता की रचना है|

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यदि आप फीड में थोड़ा सा भी स्क्रॉल करते हैं तो आपको कच्चा बादाम की धुन पर डांस करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स जरूर मिल जाएंगे और यह गाना इंटरनेट पर रातों-रात वायरल हो गया है और इतना ही नहीं यह गाना फिलहाल ट्रेंड चार्ट में भी सबसे ऊपर पहुंच चुका है| आज हम आपको इस गाने की रचना करने वाले पश्चिम बंगाल के मूंगफली विक्रेता के बारे में कुछ खास बातें बताने वाले हैं जिनके बारे में शायद ही आप पहले से जानते होंगे|

कच्चा बादाम सॉन्ग सोशल मीडिया का सबसे ट्रेंडिंग सॉन्ग बन चुका है और इस गाने को पश्चिम बंगाल के रहने वाले एक मूंगफली विक्रेता जिनका नाम भुबन बडियाकर है उन्होंने इसकी रचना की है | कच्चा बादाम वायरल सॉन्ग के असली क्रिएटर भुबन बडियाकर ही हैं। आपको बता दें मूंगफली बेचने वाले भुबन बडियाकर पश्चिम बंगाल के कुरालगुरी गांव के रहने वाले हैं और वह अपने इसी साधारण से गाने को गाकर मूंगफली बेचा करते हैं परंतु भुबन का ये गाना रातों-रात इस तरह से सोशल मीडिया पर वायरल हो जाएगा यह शायद भुबन ने सपने में भी नहीं सोचा होगा| बता दे अपने इस साधारण से लिखे गाने की वजह से भुबन रातो रात स्टार बन चुके हैं|

पश्चिम बंगाल के मूंगफली विक्रेता भुबन 3 बच्चों के पिता है और वह अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए छोटे-छोटे सामान जैसे कि पुराने मोबाइल और टूटे हुए घरेलू सामान के बदले मूंगफली बेचने के लिए साइकिल से दूर-दूर तक गांव में जाते हैं और प्रतिदिन भुबन मूंगफली बेचकर तकरीबन 200 से 250 रुपए तक कमा लेते हैं और इसी से इनका और इनके परिवार का जीवन यापन होता है|

भुबन कच्चा बादाम की धुन गाकर गांव गांव में प्रचार करते हैं और फिर एक दिन भुबन की ये रचना किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दी और देखते ही देखते कच्चा बादाम गाना सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो गया | मौजूदा समय में कच्चा बादाम सॉन्ग देखा जाए तो एक तरह से सोशल मीडिया एंथम बन चुका है और इसका व्यवसाय काफी अच्छे से फल फूल रहा है| मूंगफली विक्रेता भुबन के पास लोग पहुंच रहे हैं और उनकी लोकप्रियता में भी गजब का इजाफा देखने को मिला है|

मूंगफली विक्रेता भुबन ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान आपने इस रचना के बारे में बात करते हुए कहा कि,” मैं बस इतना चाहता हूं कि लोग मेरे गाने के बारे में जाने और सरकार मेरे परिवार के रहने के लिए एक स्थाई जगह की व्यवस्था कर दें और आर्थिक रूप से हमारी कुछ मदद करें| खबरों के मुताबिक भुबन उस वक्त काफी ज्यादा चर्चाओं में आ गए थे जब उनकी रचना सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वह पुलिस के पास गए थे और भुवन ने गाने को लेकर पैसे की भी मांग की थी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *