भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की शान है और उन्होंने कई सारे नए अपने दम पर भारतीय टीम को जिताएं है. यहां तक कि उन्होंने कई सारे रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं. वह एक ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी हैं जिन्होंने बहुत कम समय में बड़ी सफलता हासिल की है. आज इस आर्टिकल के जरिए हम उनकी सफलता की कहानी और उनके परिवार के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.
हार्दिक की प्रारंभिक शिक्षा और परिवार
भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को गुजरात के सूरत में हुआ था. हार्दिक के पिता का नाम हिमांशु पांड्या है और उनकी माता जी का नाम नलिनी पांड्या है. हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या भी एक क्रिकेटर हैं और भारतीय टीम का हिस्सा है.
हार्दिक पांड्या के पिता एक कार फाइनेंस कंपनी चलाते थे जिसे उन्होंने अब बंद कर दिया है और अपने परिवार के साथ वडोदरा रहने लग गए है. अपने दोनों बेटों को अच्छा क्रिकेट प्रशिक्षण देने के लिए वह वडोदरा शिफ्ट हो गए और उस समय हार्दिक पांड्या की उम्र केवल 5 साल थी. आर्थिक रूप से कमजोर हार्दिक पांड्या का परिवार उस समय गोरवा में किराए के मकान में रहा करता था.
हार्दिक की लव लाइफ और शादी
हाल ही में एशिया कप और फिर ऑस्ट्रेलिया के साथ T20 सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करके हार्दिक पांड्या ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था. लेकिन आपको बता दें कि आज से 3 साल पहले हार्दिक पांड्या का दिल किसी और ने चुरा लिया था. हार्दिक पांड्या ने पहली ही मुलाकात में नताशा स्टेनकोविक को अपना दिल दे दिया था.
हार्दिक एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक पांड्या और नताशा की पहली मुलाकात एक नाइटक्लब में हुई थी. पहली मुलाकात के बाद यह दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे और एक दूसरे के प्यार में पागल हो गए थे.
हार्दिक ने पहली बार अपने परिवार से नताशा को दिवाली के अवसर पर मिलवाया. इसके कुछ समय बाद ही लॉक डाउन 2020 में दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली और 31 मई 2020 को हार्दिक ने अपनी शादी की बात सोशल मीडिया के द्वारा बताई. अगर नताशा की बात करें तो वह एक एक्ट्रेस है और बिग बॉस सीजन 8 के अलावा वह कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी है. नताशा को ‘डीजे वाले बाबू’ से सबसे अधिक पहचान मिली थी.
शुरुआती क्रिकेट करियर
हार्दिक के पिता ने 5 साल की उम्र में ही उन्हें वडोदरा की किरण मोरे क्रिकेट अकादमी में दाखिल करवा दिया था. इसके बाद नौवीं क्लास में आकर उन्होंने स्कूल छोड़ दिया और क्रिकेट पर अपना पूरा ध्यान लगाया. अकैडमी में ट्रेनिंग पर जाने के लिए दोनों भाई सेकंड हैंड कार यूज में लेते थे.
जूनियर क्रिकेट में हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम को कई सारे मैच जीताए. लेकिन उनके एटीट्यूड के कारण उन्हें कई राज्य आयुष समूह टीमों द्वारा हटा दिया गया. 18 साल की उम्र तक वह लेग स्पिनर थे, लेकिन उनके कोच सनथ कुमार ने उन्हें फास्ट बॉलिंग के लिए प्रेरित किया.
घरेलू क्रिकेट की शुरूआत
हार्दिक पांड्या साल 2011 में बड़ौदा क्रिकेट टीम में शामिल हुए लेकिन उनका रणजी करियर कुछ यादगार नहीं रहा है. रणजी ट्रॉफी के दौरान मध्य प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने 2 पारियों में क्रमशः 1 और 2 रन बनाये थे. लेकिन गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में केवल 11 रन दिए और अपनी टीम को 246 रनों के भारी अंतर से जीताया.
इसके बाद 8 नवंबर 2014 को बड़ौदा के लिए लिस्ट ए मैच की शुरुआत विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान की. इस दौरान उन्होंने 61 गेंदों का सामना करते हुए 69 रन बनाए. इसमें उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए.
IPL की शुरुआत
पहली बार मुंबई इंडियंस की तरफ से 10 लाख रुपए की बेस प्राइस पर हार्दिक पांड्या को आईपीएल सीजन 2015 में खरीदा गया. इस दौरान वह टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर के संपर्क में आ गए. हार्दिक पांड्या ने चेन्नई के खिलाफ 8 गेंदों में 21 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट भी चटकाए.
इस मैच के बाद क्रिकेट के भगवान सचिन ने हार्दिक के लिए भविष्यवाणी की थी कि वह अगले डेढ़ साल में भारतीय टीम में खेलते हुए नजर आएंगे. लेकिन हार्दिक 1 साल के भीतर ही इंडियन क्रिकेट टीम में सेलेक्ट हो गए. इसके बाद उन्होंने एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप खेला.
इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत
हार्दिक पांड्या ने अपना पहला इंटरनेशनल T20 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी 2016 को खेला था और इस मैच में उन्होंने महत्वपूर्ण दो विकेट चटकाए.
इसके बाद रांची में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में वह युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी से पहले खेलने आए और 14 गेंदों का सामना करते हुए 21 रन बना डाले.
इसके बाद 23 मार्च को हार्दिक पांड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच के आखिरी 3 दिनों में दो महत्वपूर्ण विकेट लिए और बांग्लादेश को 1 रन से हराया.