आप रोज Gmail यूज़ करते हैं तो आपको जान लेने चाहिए जीमेल के नए सीक्रेट फीचर्स

Smina Sumra
3 Min Read

Gmail Hidden Features: Gmail सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाली सर्विसेस में से एक है। यह प्लेटफॉर्म ग्लोबली इस्तेमाल किया जाता है। आप अपने शेड्यूल में वर्क फ्रॉम होम हो या वर्क फ्रॉम ऑफिस लेकिन आप अपने Gmail को हमेशा चकाचक ही रखें। आज यहां हम आपको जीमेल से जुड़े सीक्रेट फीचर्स (Gmail Hidden Features) के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका यूज़ करके आप अपने जीमेल अकाउंट के वर्कफ्लो (Workflow) और एक्सपीरियंस (Experience) को और भी शानदार बना सकते हैं। इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।

स्मार्ट कम्पोज़

स्मार्ट कम्पोज़ फीचर (how Smart Compose Feature works) आपको टाइप करने से पहले ही हिंट बताता है। यानी आप जो भी टाइप करना चाहते हैं उससे पहले ही स्मार्ट कम्पोज़ आपको phrases बता देता है। इस फीचर (GMAIL Features) कि इस्तेमाल से आप अपने सिस्टम पर Tab Key प्रेस कर और स्मार्टफोन में Space Button दबाकर कर सकते हैं। इसके अलावा आप Gmail की General Tab सेटिंग्स पर जाकर भी Smart Compose ओप्शन पर क्लिक कर Writing suggestions को ऑन कर सकते हैं।

ई-मेल करें शेड्यूल

कुछ Gmail यूजर्स इस फीचर (Gmail Hidden Features) से अभी भी अनजान हैं। अगर आपको कोई मेल आपके टाइम के अकॉर्डिंग सेंड करना चाहते हैं तो आप उसके लिए टाइम सेट कर उसे schedule Emails feature ( how to Schedule your Emails) का इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने Gmail Account पर आपको नीचे की साइड राइट कॉर्नर पर ‘Schedule send’ का ऑप्शन पर क्लिक करें और टाइम सेट कर सकते हैं। यहीं सेम प्रोसेस (Schedule your Emails) आप एंड्रॉयड या आईफोन के Gmail ऐप पर 3 डॉट्स पर क्लिक कर फॉलो कर सकते हैं।

Emails Read more mails ऑप्शन

इस फीचर (How to Get Rid of Read more mails Feature) की मदद से आप ‘Read more mails per page’ को सेट कर सकते हैं। इसके लिए आप Gmail की वेबसाइट पर जाकर ‘General Tab Settings’ पर जाकर मेक्सीमम पेज साइज के ऑप्शन में चेंज कर सकते हैं। इस सेटिंग के बाद आपको 50 की बजाय 100 ‘Mails per page’ दिखाई देंगे।

सबसे जरूरी मेल ढूंढे

आप हर दिन ढ़ेर सारे मेल करते हैं ऐसे में सबसे जरूरी मेल को स्क्रॉल करते हुए ढूंढने में काफी समय लग जाता है। लेकिन आपकी प्रॉब्लम का सलूशन (How to Find Your Important Mail on Gmail) इस प्रकार है। आपने जिस तारीख पर मेल किया है, वो तारीख एंटर आप अपना इंपॉर्टेंट मेल सर्च कर सकते हैं। सर्च बार में पहले आपने 6/7/2021 तारीख डाली और उसके बाद 1/11/2019, इससे जिस टाइम पीरियम में आपने मेल किया है, वो ऑप्शन सामने ही आ जाएंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *