जानिए क्या कर रहे हैं आजकल ROADIES के विनर, कितनी जीती थी इनामी राशि ?

Deepak Pandey
4 Min Read

एमटीवी के मशहूर टीवी रिएलिटी शो का 16वां सीजन जल्दी ही ऑन एयर होने वाला है। इस बार शो में रियल लाइफ हीरोज को हिस्स लेने के लिए इनवाइट किया गया है। युवाओं में खासतौर पर लोकप्रिय यह टीवी शो पहली बार साल 2003 में टीवी पर प्रसारित किया गया था। तब से अब तक इसके 15 शानदार संस्करण टीवी पर आ चुके हैं। बहुत जल्दी ही शो का 16वां सीजन भी दर्शकों के बीच होगा। आइए, जानते हैं कि इसके पहले सीजन से लेकर अब तक के विजेता कौन-कौन रहे हैं।

रणविजय सिंह
एमटीवी रोडीज का पहला सीजन साल 2003 में ऑन एयर हुआ था। रणविजय सिंह इस शो के विजेता रहे थे। उन्हें 5 लाख की इनामी राशि दी गई थी।Meet the handsome hunk from Roadies: Rannvijay Singh | IWMBuzz

आयुष्मान खुराना
बॉलिवुड ऐक्टर आयुष्मान खुराना रोडीज के दूसरे सीजन के हिस्सा रह चुके हैं। सिर्फ हिस्सा नहीं उन्होंने इस सीजन को जीता भी था। साल 2004 में यह शो टीवी पर प्रसारित किया गया था।Ayushmann Khurrana shoots in Shillong for the first time ever | Filmfare.com

पारुल शाही
2005 में शो के तीसरे सीजन की विजेता पारुल शाही थीं। इस सीजन को रणविजय सिंह ने होस्ट किया था। 13 कंटेस्टेंट्स के बीच हुए मुकाबले में पारुल विजयी रही थीं और उन्हें 3.60 लाख रुपये का इनाम मिला था।Parul Shahi - Roadies Season 3

एंथनी
2006-07 में टेलिकास्ट हुए एमटीवी रोडीज के चौथे सीजन में एंथनी ने जीत दर्ज की थी। इस सीजन में भी 13 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था। एंथनी को 3.75 लाख की इनामी राशि सौंपी गई थी। Anthony Yeh - Roadies Season 4

आशुतोष कौशिक
5वां सीजन साल 2007-08 में टेलिकास्ट हुआ था। इसमें आशुतोष कौशिक ने बाजी मारी थी। उन्हें 2.3 लाख रुपये की इनामी राशि सौंपी गई थी।Ashutosh Kaushik: Indian actor fighting for the 'right to be forgotten' - BBC News

नोमान सैत
रोडीज के सीजन 6 के विजेता रहे थे नोमान सैत। उन्हें 3.62 लाख रुपये की विजेता राशि सौंपी गई थी।

Nauman Sait - Roadies Season 6
अनवर सईद
सातवां सीजन 2009-10 में टेलिकास्ट हुआ था। इसे अनवर सईद ने जीता था। उन्हें 90 हजार रुपये इनमी राशि मिली थी। यह रोडीज के सभी सीजनों में सबसे कम इनामी राशि थी।Roadies Winners And What They Are Doing Now

आंचल खुराना
8वां सीजन आंचल खुराना के नाम रहा। साल 2011 में प्रसारित हुए एमटीवी रोडीज- शॉर्टकट को रणविजय सिंह ने होस्ट किया था। इसमें विजेता राशि 4 लाख रुपये थी।Former Roadies winner Aanchal Khurana suffers cardiac arrest—Details inside | People News | Zee News

विकास खोकर
सीजन 9 में विकास खोकर ने बाजी मारी थी। उन्हें 6.17 लाख रुपये की इनामी राशि मिली थी।MTV Roadies विनर विकास खोकर ने विकास गुप्ता को लेकर किया चौकाने वाला खुलासा, लगाया प्राइवेट पार्ट की तस्वीरें मांगने का आरोप vikas khoker accuses vikas gupta of ...

पलक जोहल
पलक जोहल ने रोडीज का 10वां सीजन जीता था। उन्हें 4.5 लाख रुपये की इनामी राशि मिली थी।Roadies 10: Palak Johal wins the show, defeats Ramandeep in the finale - Nagpur Today : Nagpur News

निखिल सचदेव
साल 2014 में रोडीज के 11वें सीजन में निखिल सचदेव ने 3.2 लाख की इनामी राशि पर कब्जा जमाया था।From a cab driver to the winner of Roadies X1 and Splitsvilla 9 finalist, Nikhil Sachdeva - Student Stories

प्रिंस नरुला
12वां सीजन साल 2015 में टेलिकास्ट हुआ था। इसे वीजे बानी ने होस्ट किया था और इसमें 22 कंटेस्टेंट्स थे। प्रिंस नरुला ने यह सीजन जीता था। उन्हें 5 लाख की इनामी राशि दी गई।Khatron Ke Khiladi: Prince Narula assures he will participate in Khatron Ke Khiladi's next season; says, 'I 've been rejecting the offer for the past many years'

बलराज सिंह खेहरा
13वां सीजन बलराज सिंह खेहरा के नाम रहा। इस सीजन में विजेता को रेनॉल्ट डस्टर दिया गया था।MTV Roadies X4 winner: Karan Kundra's gang member Balraj Singh Khehra takes away the trophy - Television News

श्वेता मेहता
एमटीवी रोडीज के 14वें सीजन में श्वेता मेहता ने बाजी मारी। उन्हें भी रेनॉल्ट डस्टर पुरस्कार के रूप में दिया गया था।Shweta Mehta | Exclusive - Roadies ex-winner Shweta Mehta on her near-fatal accident: Got 7 fractures in my neck; took 2 years to recover and went financially broke

कशिश ठाकुर पुंडीर
15वें सीजन में कशिश ठाकुर पुंडीर को जीत मिली थी। सीजन जीतने के बाद कशिश भी रेनॉल्ट डस्टर अपने घर ले गए।
Roadies Xtreme winner Kashish Thakur Pundir defends Neha Dhupia, shares video of actor blasting a woman for slapping him - Hindustan Times

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *