जानिए बॉलीवुड में ‘शाकाल’ जैसा दमदार रोल निभा चुके कुलभूषण खरबंदा आजकल हैं कहां?

Shilpi Soni
3 Min Read

शाकाल के हाथ में जितने पत्ते होते हैं, उतने ही पत्ते उसकी आस्तीन में होते हैं… यह डायलॉग सुनते ही आपको जरूर बॉलीवुड के शाकाल की याद आ गई होगी। साल 1980 में आई फिल्म ‘शान’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म में खतरनाक विलेन का किरदार निभाने वाले ‘शाकाल’ यानि कुलभूषण खरबंदा ने खूब वाहवाही बटोरी थी। शान फिल्म में दमदार किरदार ने कुलभूषण खरबंदा के स्टारडम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया था।

Know where Kulbhushan Kharbanda, who has played a strong role like 'Shakal' in Bollywood, is nowadays? | Dailyindia.net

इसके बाद कुलभूषण खरबंदा का नाम बॉलीवुड के उम्दा कलाकारों की लिस्ट में शुमार हो गया। कुलभूषण खरबंदा ने बतौर थिएटर आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्हें कालेज के दिनों से ही एक्टिंग का बड़ा शौक था, यही वजह थी कि उन्होंनें कॉलेज के दिनों से की नाटकों में भाग लेना शुरू कर दिया था। इतना ही नहीं कुलभूषण खरबंदा ने अपनी ग्रेजुएशन खत्म कर दोस्तों के साथ एक थिएटर शुरू किया था।

कुलभूषण ने अपने अब तक के करियर में कई आइकॉनिक किरदार निभाए हैं। कुलभूषण कई फिल्मों में साइड रोल में भी नज़र आए हैं लेकिन इनमें भी उन्होंने अपने शानदाऱ अभिनय से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ में कुलभूषण आमीर खान के पिता के किरदार में नज़र आए थे और इस फिल्म में भी उनके अभिनय को बहुत सराहा गया था।
अभिनेता को एक बार फिल्म की शूटिंग के दौरान घोड़े से गिरने से काफी चोट लगी थी, जिसकी वजह से उन्हें काम से ब्रेक लेना पड़ा था। कुलभूषण ने कुछ साल बाद फिर से कमबैक किया और वो आज भी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं।

मिर्जापुर-2 में आए थे नजर

Know about the Mirzapurs actor Kulbhushan Kharbanda : Outlook Hindi

कुलभूषण खरबंदा वेब सीरिज  ‘मिर्ज़ापुर’ में भी अहम किरदार में नजर आए थे। वेबसीरिज में उनके दमदार अभिनय की खूब तारीफ भी हुई। उन्होंने सत्यानंद त्रिपाठी का किरदार निभाया था। अभिनेता 76 वर्ष के हो चुके हैं लेकिन उन्होंने काम करना नहीं छोड़ा है। ब़ॉलीवुड में वे कई सारी फिल्मों में काम कर चुके हैं लेकिन शाकाल का किरदार उनके दिल के बेहद करीब है। इसकी ख्याति अलग ही स्तर पर है। फिलहाल अभिनेता अपनी अपकमिंग मूवी ‘अर्ध’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।
Birthday Special: every role has it's importance for Kulbhushan Kharbanda | जन्मदिन विशेषः कुलभूषण खरबंदा के लिए भूमिकाएं छोटी-बड़ी नहीं होती! - Latest News & Updates in Hindi at India.com Hindi

कुलभूषण खरबंदा कई सारी फिल्मों में नकारात्मक किरदार निभा चुके हैं। वे ‘शक्ति’, ‘घायल’, ‘जो जीता वही सिकंदर’, ‘गुप्त’, ‘बॉर्डर’, ‘यस बॉस’, ‘रिफ्यूजी’ जैसी सफल फिल्मों में काम कर चुके हैं। फिल्म के निर्माताओं ने उन्हें गोधुली और मंथन में देखा था। फिल्म गोधुली में भी वे गंजे थे। यही वजह है कि उन्हें शाकाल का किरदार ऑफर हुआ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *