एक्टिंग से पहले ये काम करते थे ‘खिचड़ी’ के बाबूजी अनंग देसाई

Ranjana Pandey
3 Min Read

मनोरंजन जगत के मशहूर एक्टर अनंग देसाई एक मंझे हुए टेलीविज़न और फिल्म अभिनेता हैं। इनका जन्म 4 मई 1953 में अहमदाबाद में हुआ था। 80 से ज्यादा टेलीविज़न सीरियल्स में काम करने वाले अनंग ने यूं तो ढेर सारे फिल्म और टीवी सीरियल में काम किया किन्तु उन्हें लोकप्रियता मिली ‘खिचड़ी’ (Khichadi) से। इस शो में बाबूजी की भूमिका निभा कर दर्शकों के दिल में खास जगह बना ली।

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के ट्रेंड अभिनेता अनंग देसाई ने पहली बार ‘गांधी’ फिल्म में काम किया। 1982 में आई इस फिल्म में अनंग ने जे बी कृपलानी की भूमिका निभाई थी।इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता अमरीश पुरी भी थे। अनंग ने एक बार मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया था कि ‘गांधी’ के बाद जब भी अमरीश से किसी फिल्म सेट पर मुलाकात होती तो यही बोलते कि यहां भी आ गए। वह बेहद बेहतरीन एक्टर थे’।

आपको बता दें कि अनंग देसाई ओटीटी प्लेटफॉर्म भी सक्रीय हैं। बतौर कलाकार उन्हें इस बात का मलाल नहीं है कि काम नहीं मिल रहा। कैरेक्टर किरदार में फिट अनंग अपने अभिनय सफर से बहुत खुश भी हैं। अनंग देसाई ने एनएसडी के दिनों की यादों को साझा करते हुए बताया था कि ‘जब हम एनएसडी हॉस्टल में थे तो केक नहीं मिलता था। बेसन के लड्डू को केक बनाकर खाते थे। फिर शाम को अनुपम खेर, गोविंद नामदेव, सतीश कौशिक जैसे कुछ मित्रों के साथ बाहर खाना खाने जाते थे।

उन्होंने कई टीवी सीरियल में भी अहम भूमिका निभाई है, लेकिन पहचान उन्हें ‘खिचड़ी’ में बाबू जी (तुलसीदास पारेख) के किरदार ने दिलाई। यह सीरियल उनके करियर का लैंड मार्क रहा था। आज भी लोग उन्हें बाबू जी के नाम से जानते हैं। इस शो को इतना पसंद किया गया था कि बाद में इसके ऊपर फिल्म भी बनाई गई थी। इसके अलावा वह कई फिल्मों ‘परिंदा’, ‘जुर्म’, ‘आशिकी’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘यादें’, ‘मां तुझे सलाम’, ‘एक विवाह ऐसा भी’, ‘रुस्तम’ जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रहे थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *