हीरोपंथी 2 फ़िल्म फ्लॉफ होने की वजह आई सामने? इस सीन को देखकर भड़क गए लोग।

Ranjana Pandey
4 Min Read

बॉलीवुड फिल्मों में दर्शाए गए दृश्यों में अक्सर ही हिंदुओं को नीचा दिखाने का प्रयास होता रहा है और हाल ही में ऐसा ही कुछ हिरोपंती के दूसरे भाग में भी देखने को मिल गया है इस फिल्म में एक ऐसा ही दृश्य है जिसमें अमृता सिंह भगवान श्री राम माता सीता के सामने हाथ जोड़कर खड़ी हुई है लेकिन नाम ले रही है मदर मैरी का और अब इस सीन को देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस पर आपत्ति भी जताई है और एक बार फिर से बहिष्कार बॉलीवुड की मांग को उठाया है!

 

वहीं अब इस सीन को जेम्स ऑफ बॉलीवुड ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी किया है और सवाल पूछा है कि हिरोपंती के दूसरे भाग में महिला देवी मां के सामने बैठी है और मदन हरि का नाम लेती है और अन्य धर्मों के लोगों के लिए उर्दूवुड कभी भी इस धार्मिक भाईचारे का विस्तार क्यों नहीं करता है हम कभी भी मुस्लिम या ईसाई पात्रों को हिंदू देवी देवताओं का नाम लेते हुए क्यों नहीं देखते हैं!

वहीं सबके अलावा अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस बात पर गौर किया है कि कैसे भगवान श्री राम और माता सीता के पूरे परिवार के साथ मदर मैरी की मूर्ति रखी गई है ऐसे में यूजरनेम मजाक उड़ाते हुए कहा कि तभी तो फिल्म फ्लॉप हो गई क्योंकि माता रानी सोची मदर मैरी को बुलाया है और मदन अरे सोची है कि माता रानी को बुला रही है दोनों ने छोड़ दिया और मूवी का बंटाधार हो गया!यूजर्स फिल्म की बुराई कर रहे हैं। विशाल नाम का यूजर लिखता है, “मेरा एक दोस्त है वो यह फिल्म देखने गया था अब वह अपनी आँखों और कानों का ऑपरेशन कराने के लिए डेट ढूँढ रहा है इतनी घटिया और वाहियात फिल्म है।”

यूजर्स ने हैरानी जताई है कि आखिर ईसाइयों के देवी-देवताओं की मूर्ति कैसे हिंदू मंदिर में रखी जा सकती है जबति चर्च में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्ति देखने को ही नहीं मिलती। कुछ यूजर्स ने इस तरह के प्रयासों पर कहा कि ऐसे दृश्य दिखा कर सिर्फ हिंदुओं को जबरन ईसाई धर्म मानने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इसके अलावा कुछ यूजर्स ने इस डॉयलॉग पर भी आपत्ति जताई है कि आखिर कैसे ये दिखाया जा सकता है कि हिंदू देवी देसी घी की माँग करती हैं जबकि हिंदू धर्म में ऐसा कुछ नहीं है।

बता दें कि ईद के मौके पर रिलीज हुई हीरोपंती 2 में टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया, नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य किरदार में हैं। इस फिल्म ने एक हफ्ते में सिर्फ 23.25 करोड़ का बिजने किया है। रिलीज के 8वें दिन भी फिल्म सिर्फ 28 लाख कमा पाई। वहीं हॉलीवुड की डॉक्टर स्ट्रेंज ने रिलीज के पहले दिन 27 करोड़ रुपए की कमाई की है।

 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *