बॉलीवुड फिल्मों में दर्शाए गए दृश्यों में अक्सर ही हिंदुओं को नीचा दिखाने का प्रयास होता रहा है और हाल ही में ऐसा ही कुछ हिरोपंती के दूसरे भाग में भी देखने को मिल गया है इस फिल्म में एक ऐसा ही दृश्य है जिसमें अमृता सिंह भगवान श्री राम माता सीता के सामने हाथ जोड़कर खड़ी हुई है लेकिन नाम ले रही है मदर मैरी का और अब इस सीन को देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस पर आपत्ति भी जताई है और एक बार फिर से बहिष्कार बॉलीवुड की मांग को उठाया है!
वहीं अब इस सीन को जेम्स ऑफ बॉलीवुड ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी किया है और सवाल पूछा है कि हिरोपंती के दूसरे भाग में महिला देवी मां के सामने बैठी है और मदन हरि का नाम लेती है और अन्य धर्मों के लोगों के लिए उर्दूवुड कभी भी इस धार्मिक भाईचारे का विस्तार क्यों नहीं करता है हम कभी भी मुस्लिम या ईसाई पात्रों को हिंदू देवी देवताओं का नाम लेते हुए क्यों नहीं देखते हैं!
— Filmy Pulao (@FilmyPulao) May 5, 2022
वहीं सबके अलावा अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस बात पर गौर किया है कि कैसे भगवान श्री राम और माता सीता के पूरे परिवार के साथ मदर मैरी की मूर्ति रखी गई है ऐसे में यूजरनेम मजाक उड़ाते हुए कहा कि तभी तो फिल्म फ्लॉप हो गई क्योंकि माता रानी सोची मदर मैरी को बुलाया है और मदन अरे सोची है कि माता रानी को बुला रही है दोनों ने छोड़ दिया और मूवी का बंटाधार हो गया!यूजर्स फिल्म की बुराई कर रहे हैं। विशाल नाम का यूजर लिखता है, “मेरा एक दोस्त है वो यह फिल्म देखने गया था अब वह अपनी आँखों और कानों का ऑपरेशन कराने के लिए डेट ढूँढ रहा है इतनी घटिया और वाहियात फिल्म है।”
यूजर्स ने हैरानी जताई है कि आखिर ईसाइयों के देवी-देवताओं की मूर्ति कैसे हिंदू मंदिर में रखी जा सकती है जबति चर्च में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्ति देखने को ही नहीं मिलती। कुछ यूजर्स ने इस तरह के प्रयासों पर कहा कि ऐसे दृश्य दिखा कर सिर्फ हिंदुओं को जबरन ईसाई धर्म मानने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इसके अलावा कुछ यूजर्स ने इस डॉयलॉग पर भी आपत्ति जताई है कि आखिर कैसे ये दिखाया जा सकता है कि हिंदू देवी देसी घी की माँग करती हैं जबकि हिंदू धर्म में ऐसा कुछ नहीं है।
बता दें कि ईद के मौके पर रिलीज हुई हीरोपंती 2 में टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया, नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य किरदार में हैं। इस फिल्म ने एक हफ्ते में सिर्फ 23.25 करोड़ का बिजने किया है। रिलीज के 8वें दिन भी फिल्म सिर्फ 28 लाख कमा पाई। वहीं हॉलीवुड की डॉक्टर स्ट्रेंज ने रिलीज के पहले दिन 27 करोड़ रुपए की कमाई की है।