जानिए कौन है KGF-Chapter One में गरुड़ा का किरदार निभाने वाला शख्स ?

Deepak Pandey
4 Min Read

रॉकिंग स्टार यश की फिल्म KGF 2018 में आई थी। उस समय बिना ज्यादा शोर-शराबे के आई ये फिल्म कन्नड़ भाषा की सबसे बड़ी और पैन-इंडिया फिल्म थी। फिल्म के ट्रेलर्स में लोगों ने यश को रॉकी के रोल में देखा था और उनसे बहुत इम्प्रेस थे। लेकिन हिंदी बोलने वाले राज्यों में उसी दिन यानी 21 दिसंबर 2018 को शाहरुख़ खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की ‘जीरो’ भी रिलीज़ हुई जिसका बहुत ज्यादा चर्चा था। Yash's Bodyguard Played Garuda in KGF Chapter 1: Do You Know Yash's Bodyguard Ramchandra Raju Played Garuda in KGF Chapter 1- केजीएफ चैप्‍टर-1 के जिस 'गरुड़ा' से डरते हैं सभी, पता है

 

पहले ही दिन ‘जीरो’ से दिल तुड़वाकर लौटे दर्शकों को KGF ने वो मसाला दिया जिसके लिए वो थिएटर्स में जाते हैं। इस फिल्म ने यश को तो रातोंरात पैन-इंडियन स्टार बनाया ही, साथ में फिल्म की पूरी कास्ट का काम देखकर लोग हैरान थे।

Ramachandra Raju as garuda in kgf chapter 1: kgf chapter 1 garuda fame ramachandra raju biography in hindi who got role direct from director prashanth neel- KGF का खूंखार 'गरुड़ा' याद है?

फिल्म में विलेन्स की भरमार थी लेकिन मुख्य विलेन गरुड़ा का तो ऐसा इम्प्रेशन था कि उसका नाम सुनकर लोग पसीने से तर हो जाते थे। लेकिन क्या आपको पता है कि गरुड़ा का रोल करने वाले रामचंद्र राजू की असल में ये पहली फिल्म थी? इससे भी ज्यादा तो आप तब चौंकेंगे जब आपको पता चलेगा कि पहली बार कैमरा के सामने एक्टिंग करने उतरे रामचंद्र राजू, असल में उस समय KGF हीरो यश के रियल लाइफ बॉडीगार्ड थे .

KGF' villain Ramachandra Raju ready to rock Kollywood? | Kannada Movie News - Times of India
राजू के कास्टिंग की कहानी भी बहुत दिलचस्प है। KGF चैप्टर 1 के डायरेक्टर प्रशांत नील जब फिल्म के लिए प्लान कर रहे थे और कहानी को डेवलप कर रहे थे, उन्हीं दिनों एक दिन वो यश से मिलने पहुंचे। वहां उन्होंने रामचंद्र राजू को देखा, जो पिछले 12 सालों से यश के साथ थे, और शायद उन्हें राजू में अपना विलेन नज़र आ गया। राजू से उन्होंने पूछा- एक्टिंग करोगे? जवाब मिला- जी बिल्कुल।

Must Read: फिल्म RRR के हिंदी वर्जन में राम चरण और Jr NTR को आवाज किसने दी? जानकर हो जाएंगे हैरान

Yash's Bodyguard Played Garuda in KGF Chapter 1: Do You Know Yash's Bodyguard Ramchandra Raju Played Garuda in KGF Chapter 1- केजीएफ चैप्‍टर-1 के जिस 'गरुड़ा' से डरते हैं सभी, पता है

बस इसके बाद प्रशांत ने राजू से बस इतना कहा कि ‘दाढ़ी बढ़ा लो’ और चलते बने। एक पुराने इंटरव्यू में राजू ने बताया कि इसके बाद उन्होंने एक्टिंग वर्कशॉप और जिम में बहुत मेहनत की लेकिन तबतक प्रशांत का दोबारा कोई जवाब नहीं आया था। हालांकि, फिर जब फिल्म का शूट शुरू हुआ तो प्रशांत ने उन्हें बुला लिया।

KGF's antagonist Garuda, Ramchandra Raju, now 'Bumper' villain - The New Indian Express

इसके बाद तो रामचंद्र राजू की तकदीर ऐसी पलटी कि कमाल ही हो गया। कन्नड़ फिल्म KGF से डेब्यू करने वाले रामचंद्र राजू अब तक अपना मलयालम, तेलुगु और तमिल डेब्यू भी कर चुके हैं और अपने ख़ास लुक की वजह से चारों इंडस्ट्री में उनकी बहुत ज़ोरदार डिमांड है।

KGF' villain roped in for 'Jiivi' actor Vetri's next | The News Minute

अब KGF चैप्टर 2 14 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है और लोग फिल्म का इंतज़ार बेसब्री से कर रहे हैं। हालांकि, राजू का किरदार गरुड़ा पिछली फिल्म के अंत में मर गया था, लेकिन पिछली फिल्म की चर्चा में लोग उन्हें खूब याद कर रहे हैं।

Must Read: भारती सिंह 37 साल की उम्र में दिया बेटे को जन्म और रखा दुनिया में सबसे अलग नाम- देखे पहली तस्वीरें

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *