स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों पुष्पा: द राइज की सक्सेस एन्जॉय कर रहे हैं। फैन्स अल्लू के ‘पुष्पा’ स्टाइल को खूब पसंद कर रहे हैं। इस बीच जोमेटो का एक विज्ञापन सामने आया है, जिस में वो पुष्पा स्टाइल में प्रमोशन करते दिख रहे हैं। एक ओर जहां इस विज्ञापन को फैन्स पसंद कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कई सोशल मीडिया यूजर्स अल्लू अर्जुन को ट्रोल भी कर रहे हैं। इसके साथ ही कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने जोमेटो पर साउथ सिनेमा की बेइज्जती करने का भी आरोप लगाया है।
क्या है वीडियो ?
manasu korithe, thaggedele! 🔥 @alluarjun pic.twitter.com/i30UGZEQKD
— zomato (@zomato) February 4, 2022
फूड डिलिवरी करने वाले एप जोमेटो के इस वीडियो में अल्लू अर्जुन का अलग अंदाज है। अल्लू इस वीडियो में एक गुंडे की पिटाई कर रहे हैं। इस वीडियो में जब गुंडा नीचे गिरता है तो विलेन कहता है- ‘बनी, क्या प्लीज मुझे जल्दी नीचे गिरा सकते हो?’ जिस पर अल्लू कहते हैं- ‘ये साउथ सिनेमा है, हम ऐसे ही करते हैं।’ इसके बाद जोमेटो के प्रमोशन के लिए कुछ लाइन्स कही जाती हैं।
जानें क्यों हो रहे हैं ट्रोल ?
दरअसल इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अल्लू अर्जुन और जोमेटो को ट्रोल कर रहे हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि अल्लू और जोमेटो साउथ सिनेमा कई बेइज्जती कर रहे हैं। इसके साथ ही कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में जोमेटो को अनइंस्टाल करने की भी बात कही है।
अब अल्लू के प्रमोशन के बाद भले ही लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हो। लेकिन ऐसे कई यूजर्स हैं जिन्हें ये काफी पसंद भी आ रहा है। अल्लू का अंदाज और पुष्पा का जादू इस एड में भी साफ देखा जा सकता है। लिहाजा कई यूजर्स एक से बढ़कर एक कमेंट्स भी दे रहे हैं. आपको बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब अल्लू किसी का विज्ञापन करने के बाद ट्रोल हुए हो या फिर उनकी अलोचना की गई हो।
पहले भी हो चुके हैं ट्रोल
इससे पहले एक एप के विज्ञापन को ले भी लोगों ने अल्लू को काफी भला बुरा कहा है। अल्लू ने ये एड बाइक राइड वेबसाइट के लिए की थी। जिसमे उन्होंने लोगों से कहा था कि बसों का चक्कर छोड़िए और बाइक की मदद से तेज अपने जगह तक पहुंच जाईए । इस एड के बाद बसों के लिए काम करने वाले संस्था और कर्मचारियों ने अल्लू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। उन्होंने कहा कि अल्लू ने बसों में सफर करने वाले और उस संस्थान में काम करने वालों का मजाक उड़ाया है।