जानिए क्यों दोबारा जन्म लेना नहीं चाहती थीं लता,पिता ने सिर्फ इसलिए उनका बदल दिया था नाम

Deepak Pandey
3 Min Read

स्वर कोकिला लता मंगेशकर जिंदगी की जंग हार गईं और उन्होंने 92 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर के न‍िधन से संगीत प्रेमी सदमे में हैं।लेकिन लता के लिए किसी के भी मन में दीवानगी कम नहीं हुई है। क्योंकि लता थीं ही ऐसी। आज हर कोई लता को उनके काम को याद कर रहा है. उनका योगदान जितना संगीत के लिए था उससे कहीं ज्यादा भारत के लिए भी। उन्होंने कई दफा अपने गीतों से ये साबित किया है कि वो कितनी बड़ी देश भक्त थीं। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे लता मंगेशकर का नाम उनके पिता ने बदल दिया और क्यों वो दोबारा पैदा होने की इच्छा नहीं रखतीं थीं।

Lata Mangeshkar: हालात से मजबूर होकर गायिका बनीं लता मंगेशकर, ऐसे तय किया  स्वर कोकिला बनने का सफर - Entertainment News: Amar Ujala

लता मंगेशकर जब 13 साल की थीं तो उनके पिता का निधन हो गया था। इसके बाद उनके ऊपर परिवार की जिम्मेदारी आ गई थी। 13 साल की उम्र में उन्होंने फिल्म ‘पहिली मंगलागौर’ से डेब्यू किया था। लता मंगेशकर की पहली कमाई 25 रुपए थी। लता जी को 1949 में फिल्म महल के गाने ‘आयेगा आनेवाला’ को गाने का मौका मिला। इस गीत को अभिनेत्री मधुबाला पर फिल्माया गया था। यह फिल्म सफल रही और इसके बाद लता ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 1974 में दुनिया में सबसे अधिक गीत गाने का गिनीज़ बुक रिकॉर्ड भी लता मंगेशकर के नाम है।महज इतने रुपए थी लता मंगेशकर की पहली कमाई, हमेशा 1 बात आई आड़े इसलिए कभी  नहीं ले पाई शादी करने का फैसला | lata mangeshkar birthday legendary singer  some life unknown facts

लता मंगेशकर ने 36 भारतीय भाषाओं में 50 हजार से अधिक गाने गाए। वह भारत ही नहीं विश्व की सबसे प्रसिद्ध और सबसे सम्मानित पार्श्व गायकों में शामिल रहीं। Lata Mangeshkar – The Nightingale of Hindi Cinema – My Words & Thoughtsसंगीत की पहली शिक्षा उन्हें अपने पिता से मिली। जब वह पांच साल की थी, तब लता ने अपने पिता के नाटकों में एक अभिनेत्री के रूप में काम करना शुरू कर दिया था। लेकिन अभिनय में उनका सिक्का ना चल सका लिहाजा लता ने गाने पर फोकस किया।लता मंगेशकर बचपन में दिखती थीं बेहद खूबसूरत, देखें उनकी क्यूट तस्वीरें  |Birthday Special Lata mangeshkar Childhood Photos | Patrika News

दोबारा जन्म नहीं लेना चाहती थीं लता

एक सवाल में लता से पूछा गया कि अगर आपको एक इच्छा दी जाए, तो आप क्या मांगेंगी? तो उन्होंने कहा, ‘मैं पुनर्जनम (पुनर्जन्म) में विश्वास करती हूं। फिर भी, जब मैं मर जाऊं तो मैं निश्चित रूप से फिर से जन्म लेने की इच्छा नहीं रखती हूं। मुझे भगवान दोबारा जन्म नहीं दे तो अच्छा है. एक जीवन भर काफी है ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *