सचिन ने वर्ल्ड कप में क्यों रखा था अंडरवियर में टिशू पेपर और खेला था शानदार मैच

Ranjana Pandey
5 Min Read

पूरे विश्व में भारत एक ऐसा देश है जहाँ पर क्रिकेट की दीवानगी के चलते क्रिकेट को पूजा जाता है और क्रिकेट को भगवान की उपाधि दी जाती है। लेकिन क्रिकेटरों की जिंदगी से जुड़े हुए कुछ ऐसी बातें जो शायद लोगो पता नहीं होगा, आज हम उन्हीं कुछ बातों का खुलासा करेंगे।

कपिल देव
एक ऐसा भी मौका आया था जब क्रिकेटरों पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था। उस समय कई नामों पर शक की सुई घूमने लगी थी। कपिल देव भी उन में से थे, जिनपर लोगो ने मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया गया था। एक इंटरव्यू में कपिल देव ने मैच फिक्सिंग द्वारा पैसे कमाए गए आरोपों पर रो पड़े थे। उन्होंने कहा था “रिश्वत लेने से पहले मैं मर जाना पसंद करूँगा, मेरे सारे पैसों मुझसे ले लीजिए, मुझे नहीं चाहिए, मैं इस परिवार से हूँ जहाँ स्वाभिमान से पहले देखा जाता है”।

शाहिद आफरीदी
शाहिद अफरीदी के नाम क्रिकेट का सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड है। लेकिन क्या आपको पता है उस वक्त अफरीदी के पास कोई क्रिकेट नहीं था, तो उन्होंने सक़लैन मुश्ताक से जूते और हेलमेट लिए थे और जिस बल्ले से वो खेल रहे थे वह सचिन तेन्दुलकर का था। इसे वकार यूनिस ने नैरोबी में प्रैक्टिस के दौरान उन्हें दिया था।

वीरेन्द्र सहवाग
इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग जब आपना 300 रन की पारी खेल रहे थे, तब वे अपना पसंदीदा गाना भूल गए थे। इसके चलते उन्होंने 12वें खिलाड़ी ईशांत शर्मा को मैदान पर अपने आइपॉड लेकर आने को कहा। इसकी वजह से मैच को रुकवाया गया और ड्रिंक्स के बहाने उन्होंने इस गाने को सुना। गाने के बोल थे ‘तू जाने ना’।

सौरव गांगुली
पाकिस्तान के खिलाफ़ मैच के दौरान सारे टीम के खिलाड़ियों ने मिलकर सौरव गांगुली के साथ एक मजेदार प्रैंक किया था। जिसके सूत्रधार युवराज सिंह थे। युवराज सिंह ने एक नकली न्यूजपेपर छपवाया जिसमें सौरव गांगुली ने खिलाड़ियों के बारे में बुरा भला कहा। इस न्यूजपेपर को दिखाकर बाकी खिलाड़ियों ने सौरव गांगुली से सवाल किए। इस बात को झुठलाने की कोशिश करते रहे सौरव गांगुली काफी देर तक करने की बाद उन्होंने अपनी कैप्टनसी तक छोड़ने की बात कह दी थी। इसके बाद सब टीम वालो ने एक पेपर अपने सिग्नेचर करके उन्हें दिया जिसमें लिखा था दादा ‘वी ऑल लव यू’।

अनिल कुंबले
अनिल कुंबले की वह इनिंग जिसमें पाकिस्तान के सभी 10 विकेट को उन्होंने आउट किया था। एक इंटरव्यू में वसीम अकरम ने यह कबूल किया था कि जब कुंबले नौ विकेट ले चूके थे तब उन्होंने और वकार यूनिस ने ये प्लान किया था कि उन्हें वां विकेट नहीं देंगे। अकरम ने ही कहा था कि चाहे जो हो जाए वे अपना विकेट हमले को तो नहीं देंगे पर बाद में कुंबले ने उन्हीं को आउट करके अपना 10 वां विकेट बनाया। दूसरी तरफ अपने साथी का साथ देते हुए जवागल श्रीनाथ कुंबले के लिये वाइड बॉल फेंक रहे थे, ताकि कुंबले को 10वां विकेट मिल जाए।

मोहम्मद अजरुद्दीन
मोहम्मद अजहरूद्दीन भारतीय क्रिकेट टीम के होनहार बल्लेबाज थेऔर कप्तान भी रह चूके हैं। लेकिन उनकी जर्सी का कॉलर हमेशा ऊपर करके खेलने की आदत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा की गले के पीछे की चमड़ी पर तकलीफ होती है जब सूरज की किरणें पड़ती है इस वजह से उन्होंने अपने कॉलर को ऊपर करके खेलना शुरू कर दिया था।

सचिन तेन्दुलकर
क्रिकेट के भगवान माने गए सचिन तेन्दुलकर ने साल 2003 के वर्ल्ड कप मैं श्रीलंका के खिलाफ़ खेले गए मैच में उनके पेट खराब होने की बात अपनी बुक प्लेइंग इट माई वे में बताया था। उन्होंने यह बताया कि उन्हें उस मैच के दौरान हो गया था। जिसकी वजह से उन्हें पैंट के अंदर टिशू पेपर रखकर खेलना पड़ा था। उनकी हालत इतनी खराब हो गई थी कि एक ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान उन्होंने ड्रेसिंग रूम भी जाना पड़ गया था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *