कोई आंख मार के तो कोई गाने गाकर बना सोशल मीडिया स्टार, कुछ ही दिनों में ख़तम हो गयी सारी शोहरत

Durga Pratap
3 Min Read

इस दुनिया में कुछ लोग ऐसे है जो कुछ ही समय में सोशल मीडिया सेंसेशन बन गए थे. उनके कुछ खास अंदाज में उन्हें फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया था. लेकिन कुछ लोग ही होते हैं जो सफलता को संभाल पाते हैं नहीं तो फिर इनके उल्टे दिन शुरू हो जाते हैं. जिन लोगों ने इन्हें फर्श से अर्श पर पहुंचाया वहीं इन्हें नीचे गिरा देते हैं. ऐसा ही कुछ लोगों के साथ हुआ है जिनके बारे में हम आपको आज बताने जा रहे हैं.

इस लिस्ट में रानू मंडल से लेकर प्रिया प्रकाश वारियर तक शामिल है जो रातों-रात बड़े स्टार बन गए थे और सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा होने लगी थी. लेकिन समय गुजरते गुजरते इनका नाम लोगों की जुबान पर से हट गया. यह लोग अपनी सफलता को कायम नहीं रख पाए और धड़ाम से नीचे गिर गए. आइए जानते हैं कौन कौन है इस लिस्ट में शामिल….

रानू मंडल 

इस लिस्ट में गायिका रानू मंडल का नाम भी आटा है जिन्होंने हिमेश रेशमिया का गाना गाकर लोगों के दिलो में अलग ही पहचान बना ली थी. इससे पहले रानू मंडल को ट्रेन में सफर करते हुए मशहूर गायिका लता मंगेशकर के गाने गाते हुए देखा जाता था. लेकिन 2019 में इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद ये रातों रात सेलिब्रिटी बन गई. वह हिमेश रेशमिया के 3 गाने भी रिकॉर्ड कर चुकी है. लेकिन अब वे सिर्फ मीम्स का हिस्सा बनकर रह गई है.

प्रिया प्रकाश वारियर 

‘विंक गर्ल’ के नाम से मशहूर प्रिया प्रकाश साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस है. इन्होंने आँख मारकर कई लोगों के दिलों को घायल किया है, ये बात तो सभी जानते है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद ही वह चर्चा में आई थी. लेकिन आजकल उनकी कोई चर्चा नहीं होती है.

सहदेव दिर्दो 

सहदेव दिर्दो छतीसगढ़ के रहने वाले बाल कलाकार है, जो ‘जाने मेरी जानेमन बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे’ गाना गाकर फेमस हो गए थे. इसके बाद रैपर बादशाह ने इस बच्चे का गाना रिकॉर्ड किया तब ये एक सेलिब्रिटी बन गया. कुछ समय पहले उनका एक एक्सीडेंट भी हो गया था और उसके बाद वह कही नजर नहीं आया.

 सोशल मीडिया

भुवन बादायकर 

‘कच्चा बादाम’ गाना तो आपने जरूर सुना होगा. इस गाने के गायक भुवन बादायकर है जो ट्रेन में मूंगफली बेचकर अपना गुजारा करते है. वेस्ट बंगाल के भुवन ने बंगाली भाषा में ही ये गाना गाया था. लेकिन सोशल मीडिया पर इस गाने की 3 लाख रील्स बन चुकी है. लेकिन अब उनका कोई अता पता नहीं है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *