केआरके ने लाल सिंह चड्ढा के लिए की भविष्यवाणी, बोले इसका हाल……

Durga Pratap
3 Min Read

इस समय अगर देखा जाए तो बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की फिल्में बिल्कुल भी कमाल नहीं दिखा पा रही है। एक के बाद एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप नजर होती हुई दिखाई दे रही हैं। यही वजह है कि मेकर्स अपने नुकसान की भरपाई करने के लिए सिनेमाघरों के बाद फिल्म को समय से पहले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर देते हैं। इसका हालिया उदाहरण रणवीर कपूर की शमशेरा फिल्म है। 150 करोड रुपए के बजट में यह फ़िल्म बनी थी, जो बॉक्स ऑफिस पर केवल 47.75 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई थी। इसके बाद 22 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली फिल्म रणवीर कपूर की 3 सप्ताह बाद ही ott पर रिलीज हो गई थी।

केआरके

इसके बाद केआरके ने शमशेरा का उदाहरण दिया और आमिर खान पर निशाना साधा है कि आरके ने ट्वीट करके यह दावा किया है, कि आमिर खान के फिल्म लाल सिंह चड्ढा जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली है। इसके बाद के आर के ने आगे लिखा है आज सिनेमाघरों में रिलीज होने के 3 हफ्तों बाद भी शमशेरा अमेजॉन प्राइम पर रिलीज कर दी गई थी, और लाल सिंह चड्ढा भी दो से तीन हफ्तों के बाद ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आएगी, तो लोग इन जैसी फिल्मों को सिनेमाघरों में देखने के लिए अपने पैसे क्यों बर्बाद करेंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लाल सिंह चड्ढा की रिलीज से पहले ही मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया था कि आमिर खान के फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने के 6 महीने बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी, मतलब कि 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के बाद लाल सिंह चड्ढा अगले साल 11 फरवरी को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर दिखाई जाएगी, परंतु अब 8 दिन का वक्त बीत चुका है लेकिन अभी तक इस फिल्म की लागत भी नहीं निकल पाई है और ऐसी उम्मीद भी नहीं दिखाई दे रही है। इस फिल्म ने पहले दिन 11.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। शुक्रवार को इस फिल्म ने 7.26 करोड़ का कलेक्शन किया था। देखा जाए तो इसके बाद शनिवार और रविवार को इस फ़िल्म ने 9 और 10 करोड़ का कलेक्शन ही किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *