‘कुछ ना कहो’ में ऐश्वर्या संग नजर आई ये छोटी पूजा आज बन गयी है छोटे पर्दे की सुपरस्टार ,देखें फोटोज

Shilpi Soni
4 Min Read

किसी भी फिल्म की सफलता में जितना बड़ा हाथ उस फिल्म के अभिनेता और अभिनेत्री का होता है, उतना ही कहीं ना कहीं उन कलाकारों का भी होता है, जो फिल्मों में सपोर्टिंग रोल्स में नजर आते हैं। आज हमारे बीच ऐसी कई सारी फिल्मों के उदाहरण मौजूद हैं, जिन फिल्मों में नजर आए चाइल्ड आर्टिस्ट ने फिल्मों की सफलता में बेहद अहम योगदान दिया है और दर्शकों द्वारा भी उन चाइल्ड आर्टिस्ट के अभिनय की काफी तारीफे हुई है।

ऐसे में आज की अपनी इस पोस्ट के जरिए हम आपको बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी एक ऐसे ही चाइल्ड आर्टिस्ट से मिलाने जा रहे हैं, जो आज ना केवल बड़ी होने के साथ-साथ गजब की खूबसूरत और ग्लैमरस हो चुकी हैं, बल्कि इसके साथ साथ वह आज काफी सक्सेसफुल भी हो चुकी हैं।

ये पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट कोई और नहीं बल्कि जेनिफर विंगेट है, जिन्हें एक समय में बॉलीवुड की कई फिल्मों में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में देखा जा चुका है। अगर आज की कहे तो, जेनिफर विंगेट एक बेहद जानी-मानी और सफल एक्ट्रेस के रूप में अपनी पहचान रखते हैं, जिन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री में और ओटीटी की दुनिया में भी अपने खूबसूरत लुक्स और बेहतरीन अभिनय से लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया है।

महज 10 साल की उम्र में शुरू की एक्टिंग

बात करें अगर जेनिफर विंगेट के शुरुआती दिनों की, तो उन्होंने महज 10 साल की उम्र में एक्टिंग की शुरुआत की थी और सबसे पहली बार उन्हें फिल्म ‘अकेले हम अकेले तुम’ में देखा गया था। इसके बाद तकरीबन 12 साल की उम्र में जेनिफर विंगेट को दोबारा से बॉलीवुड फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में देखा गया था,  इस फिल्म में नजर आने के बाद जेनिफर विंगेट काफी पॉपुलर हो गई।

इसके बाद ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म ‘कुछ ना कहो’ मैं पूजा के किरदार में नजर आने के बाद इन्हें गजब की प्रसिद्धि हासिल हुई थी।

जेनिफर विंगेट का  बॉलीवुड करियर

जेनिफर विंगेट के बॉलीवुड करियर की बात करें तो, इन्होंने इंडस्ट्री के कई जाने-माने सितारों के साथ फिल्मों में काम किया है। जिनमें ऐश्वर्या राय बच्चन, रानी मुखर्जी और मनीषा कोइराला जैसी अभिनेत्रियों से लेकर अभिषेक बच्चन और आमिर खान जैसे जाने-माने अभिनेता ओं के नाम शामिल हैं।

वहीं दूसरी तरफ अगर आज की बात करे तो, अपने बचपन के दिनों में गजब की क्यूट और प्यारी सी दिखने वाली जेनिफर विंगेट आज एक बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रेस के रूप में उभर चुकी हैं। जेनिफर विंगेट की उम्र 36 साल हो चुकी है और उनके नाम ‘बेपनाह’, ‘बेहद’ और ‘कसौटी जिंदगी कि’ जैसे एक से बढ़कर एक शानदार और बेहतरीन सीरियल दर्ज है, जिनमें एक्ट्रेस अहम किरदारों को निभा चुकी हैं।

जेनिफर विंगेट की पर्सनल लाइफ पर नजर डालें तो, साल 2005 में एक्ट्रेस ने अपने को-स्टार करण सिंह ग्रोवर को डेट करना शुरू किया था और साल 2012 में उनके साथ शादी रचाई थी लेकिन, सिर्फ 2 सालों बाद ही जेनिफर विंगेट का तलाक हो गया, जिसके बाद से एक्ट्रेस अभी तक सिंगल ही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *