शादी के बाद भी रहने को नहीं मिला घर, फिल्म स्टोरी से कम नहीं थी कुमार विश्वास की असल जिंदगी

Muskan Baslas
5 Min Read

Indian Poet Kumar Vishwas and his wife Manju Sharma : “कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है, मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है” – दुनिया के हर इंसान ने यह कविता सुनी होगी. दरअसल यह कविता किसी और की नहीं बल्कि एक मशहूर कवि कुमार विश्वास की है. कुमार विश्वास बड़े ही साधारण व्यक्तियों में से एक है. जब कोई इंसान सेलिब्रिटी बन जाता है तब उसके रहन-सहन में काफी बदलाव आता है लेकिन कुमार विश्वास ( kumar vishwas ) के बारे में यह बात बिल्कुल सटीक नहीं बैठती. वह जितने साधारण पहले थे, उतने ही साधारण आज हैं.

कुमार विश्वास ने हमेशा अपनी कविताओं ( kumar vishwas poetry ) से लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई है. कवि होने के साथ-साथ वह एक राजनीतिज्ञ के तौर पर भी सामने आए थे. आज हम आपको अपनी पोस्ट में उन्हीं के बारे में कुछ बातें बताने जा रहे हैं –

देश विदेशों में भी करते हैं कवि सम्मेलन

कुमार विश्वास केवल भारत देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में जाकर भी कवि सम्मेलन करते हैं. केवल देश ही नहीं बल्कि विदेश भी उनकी कविताओं का दीवाना है.

आपको यह जानकर भी आश्चर्य होगा कि कुमार विश्वास का असली नाम विश्वास कुमार शर्मा है लेकिन उन्हें दुनिया भर में कुमार विश्वास के नाम से ही जाना जाता है. क्योंकि इसी नाम की वजह से उन्हें लोकप्रियता मिली थी.

अगर बात करें कुमार विश्वास की निजी जिंदगी की करें तो उन्होंने एक साधारण सी महिला से शादी रचाई थी. इस महिला का नाम मंजू शर्मा ( kumar vishwas wife manju sharma ) है और आपको यह जानकार भी आश्चर्य होगा कि इन दोनों ने अरेंज मैरिज नहीं बल्कि लव मैरिज की थी.

कुमार विश्वास ने छोड़ी इंजीनियरिंग की पढ़ाई

कुमार विश्वास को हिंदी के प्रति शुरुआत से ही काफी लगाव था. जब वह अपने कॉलेज के दौरान इंजीनियरिंग पूरी कर रहे थे, तब साल 1994 में अचानक उनके मन में एक विचार जागा. उसी विचार को पूरा करने के लिए उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ दी. पढ़ाई को छोड़कर उन्होंने राजस्थान के कॉलेज में हिंदी प्रोफेसर के तौर पर इंटरव्यू ( kumar vishwas work as hindi proffessor ) दिया.

और वहां नौकरी करने लग गए. मंजू शर्मा ( kumar vishwas and manju sharma relationship ) भी उसी कॉलेज उसी में प्रोफेसर थी. तभी से दोनों की दोस्ती हुई. और यह दोस्ती देखते ही देखते प्यार में बदल गयी.

मंजू पर लिखा करते थे कविताएं

कुमार विश्वास, मंजू शर्मा को काफी ज्यादा पसंद करने लगे थे. बात केवल पसंद तक भी नहीं थी, वह मंजू शर्मा पर कई कविता लिखा करते थे और लिखकर उन्हें सुनाते थे. उनकी इन्हीं बातों से मुझे शर्मा प्रभावित हो गई और फिर दोनों ने धीरे-धीरे करके एक दूसरे को दिल से अपना लिया. दोनों ने सोचा था कि धूम धाम से शादी करेंगे.

उन्होंने शादी ( kumar vishwas and manju sharma love story ) तो की लेकिन शादी के बारे में किसी को भी नहीं बताया. दोनों ही एक किराए का कमरा लेकर वहां एक दूसरे के साथ जीवन जीने लगे.

लेकिन उनके घर वालों को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने मंजू को अपनाने से इंकार कर दिया. उन्होंने कह दिया कि विश्वास उनके घर नहीं आ सकते. 2 साल तक यही सिलसिला चलता रहा लेकिन अंत में प्यार की जीत हुई. कुमार विश्वास के पिता ने उन्हें अपना लिया आज कुमार विश्वास अपने पूरे परिवार के साथ बेहद खुश हैं.

Read More : 

भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी खूबसूरती के मामले में कर देती हैं सभी एक्ट्रेस को फेल, देखिए इनकी तस्वीरें

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *