कुणाल गांजावाला बॉलीवुड के उन सिंगर्स में शुमार हैं जिनकी नशीली आवाज के लोग दीवाने हो गए थे. कुणाल गांजावाला ने बॉलीवुड में दमदार एंट्री की थी. इमरान हाशमी और मल्लिका शेहरावत की फिल्म ‘मर्डर’ के गाने ‘भींगे होंठ तेरे’ से कुणाल रातों रात सिंगिंग सेंसेशन बन गए थे. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कई गाने भी गाए लेकिन अचानक कुणाल गांजावाला मानों गायब ही हो गए. कुणाल गांजावाला ने काफी स्ट्रग्ल के बाद इस मुकाम तक पहुंचे. आज कुणाल गांजावाला अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं.
दैनिक भास्कर से बातचीत में कुणाल गांजावाला ने कहा था कि फिल्मों में गाने से पहले वो जिंगल गाते थे. जिंगल गाने के बदले उन्हें शुरुआत में 1500 रु मिलते थे. यही उनकी पहली कमाई भी थी. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. उन्हें ‘मर्डर’ फिल्म में गाने का मौका मिला और रातों रात स्टार सिंगर बन गए. मर्डर के बाद कुणाल गांजावाला ने ‘साथिया’ फिल्म का ‘हमदम सुनियो रे’, ‘कुछ कुछ होता है’ का ‘कोई मिल गया’ जैसे पॉपुलर गाने भी गाए.
जब कहा-मेरे दिन गए
दैनिक भास्कर से ही बातचीत में कुणाल गांजावाला ने कहा था, ‘मैंने हजारों गानें गाए और कई शोज, कंसर्ट किए लेकिन हर फील्ड में धीरे-धीरे लोगों की च्वाइस बदलते जाती है. किशोर कुमार आए तो रफ़ी साहब को गाने कम मिलने लगे, लेकिन उनकी आवाज आज भी लोग पसंद करते हैं. इसी तरह मेरा भी दौर अब चला गया है.’
जब लगाया रिकॉर्ड्स लेबल पर मनमानी का आरोप
2020 में कुणाल गांजावाला ने रिकॉर्ड्स लेबल पर मनमानी करने और सिंगर्स का करियर तबाह करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि रिकॉर्ड्स लेबल सिंगर्स की पेमेंट महीनों तक नहीं देते हैं. अब कुणाल गांजावाला ने अपना एक यू-ट्यूब चैनल खोला है और साथ ही अपना बिजनस भी शुरू कर दिया है.