कुणाल खेमू ने किया राजू श्रीवास्तव को याद, बताए अपनी जिंदगी के कई किस्से

Muskan Baslas
3 Min Read

Kumal Khemu About Raju Srivastav : आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव ( Raju Srivastav ) की आखिरी फिल्म ( raju srivastav last film )  “कंजूस मक्खीचूस” हाल ही में रिलीज होने वाली है. यह फिल्म विपुल मेहता के निर्देशन तले बनी थी. इस फिल्म में राजू श्रीवास्तव ने सरकारी बाबू ( raju srivastav as government employee ) की भूमिका अदा की है. हालांकि आज भी किसी को भरोसा नहीं होता कि राजू श्रीवास्तव हमारे बीच नहीं रहे. दुनिया से जाने के बाद भी वह अपनी फिल्म को लेकर काफी चर्चा में है. आपको बता दें यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म G5 एप पर रिलीज कर दी गई है. इस फिल्म में राजू श्रीवास्तव के साथ-साथ कुणाल खेमू ( kunam khemu statement about raju srivastav ) भी नजर आएंगे.

Raju Srivastav

हाल ही में एक इंटरव्यू में कुणाल ने ( raju srivastav interview )  बताया कि “राजू श्रीवास्तव जी के अंदर एक गजब का टैलेंट था, मैं बचपन से ही उनका काफी अच्छा फैन रहा हूं. मुझे याद है कि जब मैं छोटा था तब जॉनी लीवर को कॉमेडी का सुपरस्टार समझा जाता था. लेकिन अगर जॉनी लीवर के बाद मेरे लिए सबसे बेस्ट कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ही थे. जब मुझे यह पता चला कि कंजूस मक्खीचूस में मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिलेगा तो मैंने बहुत जल्दी ही हां कह दी थी, मैं स्वयं को लेकर भी काफी ज्यादा एक्साइटेड था. जब मैं राजू श्रीवास्तव जी से मिला तो मुझे लगा कि उनकी और जॉनी लीवर जी के बीच में बहुत सारी चीजें ऐसी है जो बिल्कुल मेल खाती हैं.”

Raju Srivastav Family

राजू श्रीवास्तव थे आईकॉनिक पर्सनैलिटी

आपको बता दें कुणाल खेमू ने राजू श्रीवास्तव को एक स्पेशल पर्सनैलिटी बताया था.

 

उनका कहना था कि राजू श्रीवास्तव बहुत ही साधारण इंसान थे. जब भी उन्हें कुछ समझना होता था तो तो वह एक छोटे से स्टूडेंट की तरह समझने की कोशिश करते थे. और फिर धीरे-धीरे करके उसकी तह तक जाने की कोशिश करते थे.

हालांकि जब हम शूटिंग कर रहे थे तब काफी गर्मी पड़ रही थी. हम लोगों को इतना पसीना आने लगता था तो हम ब्रेक लेने की कोशिश करते थे.

Raju Srivastav

लेकिन राजू श्रीवास्तव एक ऐसे इंसान थे जिनको कितनी भी बार रिहर्सल करा दो उनका मन नहीं भरता था. वह हमेशा एक शिद्दत के साथ काम करते थे. वह हमेशा दूसरों को हंसाने की कोशिश करते थे. कुछ दिनों बाद उनको सिर्फ देखते ही चेहरे पर मुस्कुराहट आने लगती थी. राजू श्रीवास्तव बहुत ही ज्यादा नेक दिल इंसान थे.

Read More : 

अपनी जिंदगी में अमीर जरूर बनते हैं इस महीने में जन्मे लोग, जानिए कौन सा है महीना

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *