ये हैं देश की बेटी आईपीएस अंकिता शर्मा जो नक्सल मोर्चे में डटी हैं और इनका काम देख के रवीना टंडन ने जो लिखा उस पर सबको गर्व होना चाहिए

Deepak Pandey
2 Min Read

रायपुर की सिटी एसपी अंकिता शर्मा को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले का ASP बनाया है। इसके बाद से ही अंकिता चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर अंकिता शर्मा को असली स्टार बताया जा रहा है। अंकिता शर्मा को नक्सल ऑपरेशन की जिम्मेदारी मिलने के बात उनके जज्बे को अब एक्ट्रेस रवीना टंडन का भी साथ मिला है। रवीना टंडन ने सोशल मीडिया में जैसे ही अंकिता शर्मा की तस्वीरों को देखा वैसे ही उनकी तारीफ कर दी।रवीना टंडन

रवीना टंडन ने ट्वीट करते हुए लिखा है, “True Blue Blooded Heroines यानी असली हीरोइन। इसके साथ ही रवीना ने #proudindianwomen हैशटैग का इस्तेमाल भी किया। उनके इस ट्वीट पर कई दूसरे लोगों ने भी कमेंट किए हैं।

अंकिता शर्मा की तस्वीरें शेयर करते हुए शिवानी नाम की एक यूजर ने लिखा था- बस्तर में पहली बार नक्सल ऑपरेशन की कमान महिला IPS के हाथों में । अंकिता मैम  वो शख्स हैं, जो खुद अफसर बनने के बाद युवाओं को भी आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। छोटे बच्चों से भी बहुत प्यार करती हैं मैम। दरअसल अंकिता शर्मा अक्सर अपने अंदाज और तस्वीरों के काऱण सुर्खियों में रहती हैं।Image

अंकिता एक तेज तर्रार महिला पुलिस अधिकारी है। जिन्हें छ्त्तीसगढ़ में कई मोर्चों पर देखा गया है। अंकिता का इससे पहले एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमे वो एक उपद्रव वाली जगह में जाकर हंगामा कर रहे लोगों को सबक सिखाया था।Image

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में जन्मी अंकिता शर्मा 2018 आईपीएस बैच की अधिकारी है।अंकिता जब भी अपने काम से थोड़ा राहत पाती हैं तो इस दौरान वो बच्चों को फ्री में कोचिंग देती हैं। ज्यादातर सुबह 11 बजे का वक्त अंकिता छात्रों के लिए रिजर्व रखती हैं। जून महीने में अंकिता को नक्सल प्रभावित बस्तर जिले का एएसपी बनाया गया है। उन्हें ऑपरेशन बस्तर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।Image

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *