बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) अपनी शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। एक्टर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर जबरदस्त तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके किरदार को देखने के लिए फैंस बेताब हैं। जैसा की आपको पता ही होगा की आमिर खान साल में केवल एक ही फिल्म करते है। आमिर आखिरी बार साल 2018 में आई ‘ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान’ में नजर आए थे, जो की बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।
वैसे क्या आपको पता है कि आमिर खान की ये आने वाली फिल्म किस हॉलीवुड फिल्म पर आधारित है? अगर नहीं, तो की एक्टर की ये फिल्म टॉम हैंक्स की 1994 की फेमस फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ (Forrest Gump) का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। उस समय इस फिल्म को बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर समेत कई कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला था।
सिर्फ आमिर खान को ही मिले आधिकारिक राइट्स
बता दे की हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ के राइट्स पाने के लिए बॉलीवुड से कई नामचीन लोगों ने प्रयत्न किया था लेकिन कोई भी इसके अधिकार अपने नाम नहीं कर पाया। इसकी प्रमुख वजह ये है कि पैरामाउंट स्टूडियो अपनी इस क्लासिक फ़िल्म के राइट्स केवल आमिर खान को देना चाहते थे।
इस बारे में प्रोडक्शन से जुड़े एक सोर्स ने बताया, ”फॉरेस्ट गम्प पहली क्लासिक कल्ट फिल्म है जिसका रीमेक आधिकारिक तौर पर बॉलीवुड में बनाया जा रहा है और पैरामाउंट पिक्चर्स ने भारत में केवल आमिर खान को इसके राइट्स दिए गए हैं। आमिर के अलावा, वे किसी और को इसके अधिकार देने के फैसले में नहीं थे।”
क्या है फॉरेस्ट गंप की कहानी
कहानी फॉरस्ट गंप नाम के एक लड़के की है, जिसे बचपन में काल्फ स्पाइन था जिसके कारण वह ठीक से चल भी नहीं पाता था। लोग उसका मजाक उड़ाते लेकिन गंप की मां उसे कहती कि वह दूसरे बच्चों की तरह ही है। आईक्यू कम होने की वजह से उसे स्कूल में एडमिशन नहीं मिलता है लेकिन एक दूसरे स्कूल में फॉरेस्ट का एडमिशन होता है जहां उसे जैनी मिलती है। स्कूल के बच्चे उसे बुली करते हैं और उनसे भागते हुए एक दिन फॉरेस्ट दौड़ना सीख जाता है। वो इतना तेज दौड़ता है कि कोई उसे पकड़ ही नहीं पाता। भागते-भागते एक दिन वह कॉलेज की शॉकर टीम का हिस्सा बन जाता है।
फॉरेस्ट कॉलेज के बाद आर्मी ज्वाइन करता है, जहां उसकी बब्बा से दोस्ती होती है। आगे चलकर दोनों वियतनाम युद्ध में शामिल होते हैं। फॉरेस्ट गंप अपनी जिंदगी में वो सबकुछ करता है, जो वह करना चाहता है। फिल्म इतनी इमोशनल है कि आप इसे देखते हुए रो पड़ेंगे। फॉरेस्ट हमेशा कहता है…जिंदगी चॉकलेट के डिब्बे की तरह होती है… आप कभी नहीं जान पाते आपको क्या मिलने वाला है?