मशहूर संगीतकार और संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा के निधन की खबर से इंडस्ट्री सदमे में है. 84 वर्षीय पंडित शिवकुमार शर्मा बीते 6 महीनों से किडनी से जुड़ी समस्या से जूझ रहे थे और डायलिसिस पर थे. अस्पताल में इलाज के बाद मंगलवार को कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हो गई. वहीं, आज पं शिवकुमार के लास्ट राइट्स की फोटोज सामने आई हैं. इन तस्वीरों में उनके बेटे राहुल शर्मा भी नजर आ रहे हैं. पिता को अंतिम विदाई देते वक्त राहुल की आंखों में दर्द साफ नजर आ रहा है.
दोपहर में होगा अंतिम संस्कार
पद्म विभूषण पंडित शिवकुमार शर्मा के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया है. बता दें कि शिवकुमार शर्मा का का अंतिम संस्कार मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर होगा. पहले उनके पार्थिव शरीर को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक अंतिम दर्शन के जुहू इलाके में रखा जाएगा जिसके बाद दोपहर 2.30 बजे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा. वहीं, हाल ही में उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए ले जाने की तस्वीरें सामने आई हैं.
पं शिवकुमार का संगीत में योगदान
बता दें कि पं शिवकुमार भारत के जाने-माने शास्त्रीय संगीतकारों थे और उन्होंने कई फिल्मों में भी शानदार संगीत दिया था. पं शिवकुमार ने जाकिर हुसैन और हरिप्रसाद चौरसिया जैसे कई संगीतकारों के साथ मिलकर काम किया है. हिंदी फिल्मों जैसे दार, सिलसिला, लम्हे जैसे कई मशहूर गाने बनाए हैं.
पंडित शिवकुमार शर्मा ने एक बार इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि उनके पिता चाहते थे कि जम्मू या श्रीनगर के आकाशवाणी में काम करें। पिता चाहते थे कि उनका बेटा सरकारी नौकरी के जरिए भविष्य सुरक्षित करें, लेकिन पंडित जी ऐसा नहीं चाहते थे। एक बार उन्होंने घर छोड़ दिया और इकलौती संतूर और जेब में महज 500 रुपये लेकर मुंबई आ गए और संघर्ष शुरू कर दिया।