Lata Mangeshkar Death Live: अंतिम सफर पर निकलीं, शिवाजी पार्क ले जाया जा रहा पार्थिव शरीर

Ranjana Pandey
4 Min Read

भारत रत्न लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर अंतिम सफर के लिए निकल चुका है. निधन की खबर के बाद से ही देश भर में शोक की लहर है. पीएम मोदी समेत फिल्म और कला जगत समेत, राजनीति और खेलों की दुनिया के दिग्गजों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है. अंतिम संस्कार से जुड़ी हर अपडेट है यहां.

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, लतां मंगेशकर को मुखाग्नि उनके भाई के बेटे आदित्य देंगे. राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार.

वैदिक विधान से किया जाएगा अंतिम संस्कार. 8 पंडित कराएंगे अंतिम संस्कार से जुड़ी हर विधि. सुरक्षा व्यवस्था के लिए शिवाजी पार्क में तैनात की गई है भारी भीड़. सतीश गोड़के और प्रशांत फंसालकर होंगे मुख्य पंडित. आधे घंटे तक चलेगी अंतिम संस्कार के लिए सभी प्रक्रिया.

 

वैदिक विधान से किया जाएगा अंतिम संस्कार. 8 पंडित कराएंगे अंतिम संस्कार से जुड़ी हर विधि. सुरक्षा व्यवस्था के लिए शिवाजी पार्क में तैनात की गई है भारी भीड़. सतीश गोड़के और प्रशांत फंसालकर होंगे मुख्य पंडित. आधे घंटे तक चलेगी अंतिम संस्कार के लिए सभी प्रक्रिया.

सुर सम्राज्ञी का पार्थिव शरीर फूलों से सजे ट्रक में अंतिम सफर पर निकला. एक झलक पाने के लिए उमड़ी फैंस की भीड़. बैकग्राउंड में चल रहे उनके गाए अमर गीत, सड़कों पर जमा भीड़ नम आंखों से सुरों की मलिका को कह रही है अलविदा.

शाम 6.30 बजे शिवाजी पार्क में अंतिम संस्कार किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम मोदी भी अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते हैं. फिलहाल पीएम अंतिम दर्शन के लिए मुंबई निकल चुके हैं.ब्रीच कैंडी अस्पताल जाकर सचिन तेंदुलकर ने किया अंतिम दर्शन. परिवार के साथ उनके घर भी पहुंचे हैं सचिन.

 

लता मंगेशकर के घर प्रभु कुंज में अमिताभ बच्चन ने जाकर अंतिम दर्शन किए. घर से निकलते हुए बिग बी काफी भावुक नजर आ रहे थे. मीडिया से कोई बात नहीं की, नमस्कार कर अपने घर के लिए रवाना हो चुके हैं.

 

फूलों से सजा ट्रक तैयार है. सुरक्षा के लिहाज से बड़े पैमाने पर इंतजाम किए गए हैं. अंतिम दर्शन के लिए फिल्म और राजनीति जगत की हस्तियां उनके घर पहुंच रही हैं.

सुर सम्राज्ञी के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़:

लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन के लिए एकनाथ खडसे, उर्मिता मातोंडकर और सुशील कुमार श‍िंदे भी उनके घर पहुंचे हैं.जावेद अख्तर, पंकज उधास, अनुपम खेर समेत कई हस्तियों ने किया अंतिम दर्शन.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *