दिवंगत एक्टर विनोद मेहरा की पत्नी ने खोले कई राज, बताया कैसे था एक्ट्रेस रेखा के साथ रिश्ता

Deepak Pandey
4 Min Read

एक्टर विनोद मेहरा अपने जमाने के एक कामयाब एक्टर थे। उनकी अदाकारी दर्शकों के बीच जादू बिखेरने के लिए काफी थी। बहुत कम लोगों को ये बात पता है कि विनोद मेहरा ने 70 के दशक में एक्टिंग की शुरुआत की थी। फिल्म रागिनी में वो एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नजर आए। इसके बाद उन्होंने जब मुख्य भूमिका में फिल्में करनी शुरु की तो कई सुपरहिट फिल्में दी। जिसमे ‘अमरदीप’, ‘नागिन’, ‘जानी दुश्मन’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

ये दिग्गज अभिनेता 45 साल की उम्र में ही दुनिया छोड़कर चला गया। 30 अक्टूबर 1990 को विनोद मेहरा की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई। विनोद मेहरा के बारे में कहा जाता है कि प्रोफेशनल लाइफ में वो जितने हिट थे निजी जिंदगी में उतने ही प्लॉप। विनोद मेहरा की निजी जिंदगी काफी उथल-पुथल थी।हाल ही में उनकी पत्नी किरण मेहरा ने विनोद मेहरा को लेकर अपनी बातें रखीं। जिसके बाद लोगों के मन में एक बार फिर विनोद मेहरा की यादें ताजा हो गईं। विनोद मेहरा की पत्नी किरण ने इंटरव्यू के दौरान कई ऐसी बातों से पर्दा उठाया है जिसके बारे में शायद ही कोई जानता हो।VinodMehra Wedding Photo | Vinod mehra, Shabana azmi, Actors & actresses
अपने इंटरव्यू के दौरान अभिनेता की निजी जिंदगी से कई खुलासे किए हैं और इसके अलावा उन्होंने विनोद मेहरा के कई ऐसे राज भी बताए हैं जिनके बारे में लोग हमेशा से ही जानना चाहते रहे हैं| विनोद मेहरा ने अपने जीवन में 4 शादियां की थी। विनोद की यदि पत्नियों की बात करें तो उनकी पहली पत्नी मीना ब्रोका थीं।

Vinod Mehra Took His Alleged Wife, Rekha To His Home And His Mom Almost Beat Her Up With A Sandal
इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी एक्ट्रेस बिंदिया गोस्वामी से की। लेकिन ये शादी ज्यादा समय तक नहीं चली। बिंदिया के बाद विनोद का दिल रेखा पर आया। रेखा ने भी विनोद से शादी के सात फेरे लिए लेकिन जल्द ही दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद विनोद ने परिवार वालों की मर्जी से किरण मेहरा के साथ चौथी शादी की।लेकिन विनोद के लिए चौथी शादी आसान ना थीं। क्योंकि किरण के पिता इस शादी को लेकर नाखुश थे। वजह साफ थी। एक तो विनोद की उम्र और दूसरी उनका एक के बाद एक तलाक हो जाना।rekha and vinod mehra love story: movie know the love story about rekha and vinod mehra which also ended | Navbharat Times Photogallery

दरअसल किरण मेहरा के पिता यह बिल्कुल भी नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी की शादी विनोद मेहरा से हो और वही जब किरण मेहरा से यह सवाल पूछा गया तब उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि,” हम लोग फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखते और मैं भारत में भी ज्यादा रही नहीं हूं और ऐसे में जब घर की छोटी बेटी खुद से उम्र में 20 साल बड़े किसी शख्स के साथ शादी रचाने का फैसला करें तो उसके पिता का नाराज होना बिल्कुल सही है और लाजमी भी है|रेखा मेरे पति संग आखिरी वक्त तक खड़ी रहीं..', विनोद मेहरा की पत्नी किरण ने खोले कई राज - India Hindi News
किरण मेहरा ने अपने इस इंटरव्यू के दौरान विनोद मेहरा के बारे में बात करते हुए बताया कि,” मेरी जिंदगी में एक ऐसा समय भी आया था जब विनोद मेहरा ने खुद मुझसे यह कहा था कि मीना ब्रोका, बिंदिया गोस्वामी और रेखा यह तीनों ही मेरी जिंदगी का हिस्सा थी परंतु अब सिर्फ मैं तुम्हारे साथ अपना पूरा वक्त बिताना चाहता हूं”| किरण ने अपने इस इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया कि विनोद मेहरा और रेखा से जुड़ी कई अफवाहें सामने आ चुकी है परंतु इन अफवाहों से उलट रेखा के साथ उनके रिश्ते आज भी बहुत अच्छे हैं | इसके अलावा किरण ने यह भी कहा कि रेखा ही एक ऐसी व्यक्ति हैं जो कि अंतिम समय तक विनोद के साथ खड़ी थी और रेखा उनकी भी सबसे अच्छी दोस्त हैं और उनके परिवार का एक बेहद अहम हिस्सा भी है |Vinod Mehra's father-in-law resisted his daughter Kiran's marriage to him - Exclusive! | Hindi Movie News - Times of India

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *