परिवार से बिछड़ना भी कुत्तों के रोने की एक वजह होती है. दरअसल, कुत्त परिवार में रहने वाले जीव हैं, जब वो अपने गुट से बिछड़ जाते हैं या कोई पालतू कुत्ता अपने मालिक या परिवार से बिछड़ जाता है तो वो रात में रोना शुरू कर देता है. कुछ एक्सपर्ट्स मानते हैं कि उम्र बढ़ने की वजह से कुत्तों के अंदर डर पैदा होने लगता है।
कुत्ते रात में रोते हैं, क्योंकि
वैज्ञानिकों का कहना है कि रात में कुत्तों के रोने की एक वजह उनकी उम्र का बढ़ना भी होता है. उम्र बढ़ने के साथ जब कुत्ते कमजोर होने लगते हैं तो वे ज्यादा अकेलापन महसूस करने लगते हैं. इससे वे उदास रहने लगते हैं. रात में जब ये अकेलापन और उदासी ज्यादा होने लगती है तो वे जोर-जोर से रोकर अपनी तकलीफ जाहिर करते हैं।
वे अकेलापन महसूस करते हैं.वे अपने डर को छुपाने के लिए रोते हैं.वे परिवार से बिछड़ जाते हैं।
उम्र बढ़ने की वजह से उनमें डर पैदा होने लगता है. ठंड लगने की वजह से रोते हैं. कुत्तों को आत्माएं दिखाई देती हैं, यह बात ग़लत है.
कुत्तों के रोने के कुछ और कारण
परिवार से बिछड़ना
ठंड लगना
विकास से जुड़ी भावनाएं महसूस करना
हिंदू समाज में रात में कुत्तों का रोना या भौंकना अशुभ माना जाता है।
क्या कुत्ते आत्मा को देख सकते हैं।
कुत्तों को आत्माएं दिखाई देती हैं इस बात को लेकर अभी कोई ठोस सबुत नहीं है. हालांकि पैरानॉर्मल एक्सपर्ट की माने तो कुत्तों को आत्माएं दिखाई देती हैं यह सत्या है. क्योंकि उनकी आंखों में इंसान की तुलना में गति को देखने की क्षमता सबसे अधिक होती है।
कुत्ता रोए तो क्या करना चाहिए
मान्यता है कि घर के सामने सुबह के समय यदि कुत्ता रोए तो उस दिन कोई भी महत्वपूर्ण कार्य नहीं करना चाहिए। यदि किसी मकान की दीवार पर कुत्ता रोते हुए पंजा मारता दिखे तो समझा जाता है कि उक्त घर में चोरी हो सकती है या किसी अन्य तरह का संकट आ सकता है।
रात में कुत्ते के लगातार भौंकने या रोने का मतलब है कि कुछ अनहोनी होने वाली है. कुत्ते का रोना बहुत अपशकुन माना जाता है. शकुन शास्त्र के मुताबिक कुत्ता अगर किसी के घर के सामने रोए तो यह उस घर पर कोई मुसीबत आने का संकेत है. वहीं घर से निकलते समय रोता कुत्ता दिख जाए तो माना जाता है कि आपके काम में कोई बाधा आ सकती है।
कुत्तों का रोना शुभ क्यों माना जाता है।
ज्योतिष के अनुसार कुत्ते रात में इसलिए रोते हैं क्योंकि वे अपने आसपास पूर्वजों या आत्माओं को देखते हैं। जिसे देखकर वे रोने लगते हैं। ऐसा माना जाता है कि कुत्ते की देखने और सोचने की क्षमता बहुत तेज होती है, इसलिए वे इन चीजों को जल्दी समझ लेते हैं।