बड़े एक्टर को छोड़ ‘अनुपमा’ की रुपाली गांगुली ने की अपने ही जिगरी दोस्त से शादी, वजह आपको हैरान कर देगी

Ranjana Pandey
4 Min Read

स्टार प्लस के सबसे पॉपुलर शो अनुपमा के मुख्य किरदार को निभाने वाली रूपाली गांगुली आज काफी लोकप्रियता हासिल कर चुकी है। आज वे किसी पहचान के मोहताज नहीं है।5 अप्रैल 1977 में जन्मीं रूपाली गांगुली ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत महज 7 साल में अपने पिता की फ़िल्म साहेब से की थी। लेकिन उन्हें इस साल 2004 में स्टार वन के शो साराभाई वर्सेज़ साराभाई से पहचान मिली।इसके बाद वेस्ट रिऐलिटी शो में भी नजर आईं। फिर उन्होंने दशावतार फ़िल्म में अपनी आवाज़ भी दी। एक्टिंग करियर में प्रोजेक्ट्स ना मिलने की वजह से उन्होंने एक एडवरटाइजिंग एजेंसी भी खोली। उसके बाद इस साल 2020 में उन्होंने स्टार प्लस के शो अनुपमा से अपनी टीवी में वापसी की।

यू तो इस शो रूपाली गांगुली के कैरेक्टर अनुपमा को प्यार और इज्जत भरी जिंदगी बड़ी मुश्किल से मिली पर ऐसा उनके असल जिंदगी में नहीं था। रूपाली गांगुली की लव स्टोरी एक दम रियल है। रियल लाइफ में उनके हस्बैंड काफी सपोर्टिव और केयरिंग हैं।। अक्सर लोग रूपाली गांगुली से किसी एक्टर को छोड़कर किसी बिजनेसमैन से शादी करने की वजह पूछते हैं? फैन्स ये भी जानना चाहते हैं कि उन्होंने आखिर अश्विन वर्मा में ऐसा क्या देखा जो उन्होंने उनके साथ शादी की?? इन सवालों के जवाब देते हुए रूपाली गांगुली ने अपने शादीशुदा जिंदगी के बारे में कई खुलासे किए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने क्यों और कैसे अपने जीवन साथी के रूप में अश्विन को चुना।

 

रूपाली गांगुली ने बताया क्योंकि वह दोनों तक अच्छे दोस्त थे। दोनों की पहली मुलाकात एक विज्ञापन के दौरान हुई थी। अश्विन के इस विज्ञापन के लिए रूपाली गांगुली ने बतौर मॉडल काम किया था।इस मुलाकात के बाद दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन गए। यहाँ से सिलसिला शुरू दोस्ती का और काम का शुरू हो गया। रूपाली गांगुली ने बताया की वे पहले से ही उन पर काफी भरोसा करती थी। अश्विनी ने उन्हें एक अच्छा दोस्त मार्गदर्शक और फिलोसोफर मिला। दोनों की दोस्ती प्यार में कब बदली उन्हें पता नहीं चला। दोनों को इस बात का एहसास काफी वक्त के बाद हुआ।उन्होंने बताया शायद शादी के 5 साल पहले ही उन्हें ये अहसास हुआ कि वे अश्विनी से बेहद प्यार करती है।

उन्होंने ये भी बताया कि दोनों को रिश्तों की सबसे अच्छी बात यह रही कि दोनों एक दूसरे को खुश करने की कभी कोई दिखावा नहीं करते थे। बड़ी ही सादगी के साथ दोनों ने एक दूसरे को अपना लिया।अशविन अपनी शादीशुदा लाइफ को बैलेंस करने के लिये विदेश की अच्छी खासी नौकरी छोड़ भारत में सेटल हो गए। दोनों ने 6 फरवरी 2013 में शादी की थी। कुछ करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में ये शादी संपन्न हुई थी। शादी के बाद 2015 में रूपाली ने एक बेटे को जन्म दिया। उनके बेटे का नाम रुद्रांश है।

Share This Article
3 Comments