इस तस्वीर में छिपा बैठा है तेंदुआ, आप ही ढूंढकर दिखाइए, अच्छे-अच्छों का घूम गया दिमाग

Ranjana Pandey
2 Min Read

अकसर आपने सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें देखी होंगी जिसमें किसी छिपी चीज को ढूंढ़ने के लिए कहा जाता है.इस तरह की तस्वीरें ना सिर्फ ये बताती हैं कि आपकी कनसेन्ट्रेशन पावर कितनी है, बल्कि यह तस्वीरें आपके रंगों को देखने की काबिलियत को भी जांचती है.

आज हम आपको एक ऐसी ही तस्वीर दिखा रहे हैं. इस तस्वीर में चारों और मिट्टी है, लेकिन इस मिट्टी के कहीं बीच में एक तेंदुआ भी बैठा है. आपका काम यह है कि आप इसमें छिपे तेंदुए को ढूंढ़ कर दिखाए. अगर आप ऐसा कर देते हैं तो आपकी आखों की देखने की क्षमता और कॉन्सनट्रेशन पावर काफी बेहतर है.

आपको बता दें तेंदुआ काफी तेज जानवर होता है, वह अपने शिकार को छिप कर खाना पसंद करता है, कई बार देखा गया है कि वह शिकार करने के बाद अपने भोजन को पेड़ पर लेजाकर खाता है. तेंदुआ अफ्रीका, मध्य एशिया, कोरिया, मलेशिया, भारत और चीन सहित दुनिया के लगभग हर हिस्से में पाया जाता है. इस जानवर की खास बात यह होती है कि यह इंसानों के मुकाबले पांच गुना ज्यादा सुन सकते हैं.

इस तस्वीर को ज़रा गौर से देखना है और अपनी नजरों को हर झाड़ी के पीछे ले जाना है. तस्वीर से जुड़ा क्लू हमने दे दिया है क्योंकि तेंदुआ झाड़ी (Leopard Picture Viral) के ही पीछे है. अब वो झाड़ी कौन सी है, ये पता आपको लगाना है. जो जीनियस और जिसकी आंखें और दिमाग दोनों ही तेज़ हैं, वो तेंदुए को ज़रूर ढूंढ निकालेगा

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *