ऑस्कर अवॉर्ड 2022 के दौरान बेस्ट एक्टर घोषित हुए अभिनेता विल स्मिथ ने शो के होस्ट क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ दिया था. पूरे इवेंट के दौरान जबरदस्त ड्रामे से भरा ये मामला सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा. विल को क्रिस का एक जोक पसंद नहीं आया था जिसमें उन्होंने विल की पत्नी जेडा की गंजेपन से जुड़ी बीमारी Alopecia का मजाक उड़ाया था. वहीं, सालों पहले ऐसा ही एक किस्सा बॉलीवुड में भी देखने को मिल चुका है जिसमें सैफ अली खान पर आरोप लगा था कि उन्होंने लेखक और गे राइट्स एक्टिविस्ट अशोक रो कवि को उनके घर में घुसकर पीट दिया था.
सैफ अली खान ने घर में घुसकर पीटा
दरअसल, गे राइट्स एक्टिविस्ट अशोक रो कवि एक दौर में मैगजीन में रिव्यू लिखा करते थे. उन्होंने 1995 के दौरान एक बार सैफ से जुड़े सनसनीखेज दावे से चौंका दिया था. उन्होंने बताया था कि सैफ अली खान ने उन्हें सांताक्रूज स्थित उनके घर पर घुसकर पीटा था. सिर्फ यही नहीं आरोप था कि सैफ ने उनकी मां के साथ भी बदसलूकी की थी और उन्हें धक्का मारकर जमीन पर गिरा दिया था.
क्या था पूरा मामला
कवि ने बताया था कि मामला असल में मैग्जीन बॉम्बे दोस्त में छपे उनके एक आर्टिकल से जुड़ा हुआ था. इस आर्टिकल में अशोक रो कवि ने सैफ की फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ का रिव्यू देते हुए इसे गे मूवी बताया दिया था. बताया जाता है कि कवि ने सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर पर भी भद्दा कमेंट किया था.
सैफ की फिल्म को लेकर रिव्यू लिखने से करीब दो महीने पहले अशोक रो कवि ने शर्मिला को लेकर निक्की बेदी के शो में कहा था- ‘शर्मिला टैगोर से सिर में इतने जुए हैं जितने कोलकाता में बंगाली नहीं हैं’. सैफ, कवि के इसी कमेंट पर बुरी तरह भड़के हुए थे.