“बालिका वधु”की छोटी आनंदी अब बन गयी हैं बोल्डनेस का अवतार -फोटो में लग रही हैं हॉलीवुड की एक्टर

Mahaveer Nagar
2 Min Read

टीवी के पॉपुलर शो बालिका वधू में छोटी सी उम्र में बहू का रोल निभाने वाली आनंदी को अब पहचान पाना बड़ा मुश्किल है. आज वो काफी बदल गई है.उनका लुक भी इतने सालों में काफी बदल चुका है. अब आनंदी यानी अविका बहुत ही ज्यादा ग्लैमरस दिखाई देती हैं. हालांकि कुछ वक्त पहले तक अविका काफी अलग दिखा करती थीं, लेकिन उनकी लेटेस्ट तस्वीरों को देख आप उन्हें पहचान नहीं पाएंगे.

जब आपने बालिका वधू शो में आनंदी को देखा था तब वह काफी छोटी और मोटी थी. लेकिन आज आनंदी का यह रूप फैंस के लिए अपनी आंखों पर यकीन करना भी मुश्किल हो रहा है. कुछ लोग अविका की तस्वीरों को देख कह रहे हैं आपने तो बहुत ज्यादा वजन कम कर लिया है. वहीं कुछ लोग एक्ट्रेस की ट्रांसफॉर्मेशन को खूब पसंद कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avika Gor (@avikagor)

इन तस्वीरों में अविका खुले बालों में नजर आ रही हैं. उनका ये ग्लैमरस अंदाज देखते ही बन रहा है. अपनी इन तस्वीरों में अविका बहुत ही ज्यादा स्लिम दिखाई दे रही हैं. फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनकी इस तस्वीर की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने तो कमेंट में लिखा है- आपसने नजरें ही नहीं हट रही है मेरी. तो दूसरे यूजर ने लिखा है- पहले से भी ज्यादा आप क्यूट लगती थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avika Gor (@avikagor)

आनंदी के किरदार से अविका गौर घर-घर मशहूर हो गई थीं। अविका गौर फिलहाल अपने फिल्मी करियर पर फोकस कर रही हैं और साउथ फिल्मों बिजी हैं। उनका अभी टीवी की दुनिया में वापस आने का कोई मन नहीं है। अविका गौर साल 2008 से लेकर 2010 तक ‘बालिका वधू’ का हिस्सा रहीं. इसके बाद उन्हें कई फिल्मों पर भी काम किया. लेकिन वह ज्यादा पहचान नहीं बना पाई.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *