Lockupp show : कंगना और कंटेस्टेंट सायशा शिंदे के बीच हुई भयानक लड़ाई, एक्ट्रेस ने कहा ‘चल दफा हो’

Deepak Pandey
3 Min Read

कंगना रनौत का शो लॉक अप इस वक्त लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस सीरियल में लगातार आ रहे एक से बढ़कर एक ट्विस्ट से फैंस काफी ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। शो से जुड़े कंटेस्टेंट अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे लोगों के सामने करते हुए इस शो में दिखाई दिए हैं। इस बार कंगना रनौत ने अपने शो लॉक अप से कैदी सायशा शिंदे को बाहर का रास्ता दिखाया है। Lock Upp: Kangana Ranaut loses her cool and evicts Saisha Shinde; says,  “Mere sath badtameezi kabhi mat karna, please leave” - Times of India

लॉक अप शो के शनिवार को दिखाए गए एपिसोड में कंटेस्टेंट को लॉक अप में खराब व्यवहार के चलते जमकर फटकार लगाई है। सायशा की इस दौरान जमकर बहस एक्ट्रेस से जमकर बहस हुई थी। कंगना रनौत ने शो और लॉक अप के गार्ड को गाली देने को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं। इस पर अपनी सफाई देते हुए सायशा ने कंगना से कहा कि घरवालों को बोला गया था कि टास्क के वक्त उन्हें खाने की कमी नहीं होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। lock upp saisha shinde eliminates kangana ranaut show actress says mere  sath badtameezi mat karna dvy | Lock Upp:सायशा शिंदे को कंगना रनौत से  बदतमीजी करना पड़ा महंगा,गुस्से में एक्ट्रेस ने ...

सायशा ने कंगना के सामने अपनी बात रखते हुए कहा,’ खान में कटौती की गई है। यदि पनिशमेंट के तौर पर खाना नहीं दिया जाता तो मुझे फर्क नहीं पड़ता। मैं इस बात को समझती हूं, लेकिन हर चीज की एक लिमिट होनी चाहिए। मैं एक जिम्मेदार इंसान हूं। आप या कोई भी यह नहीं कह सकता है कि मैं जिम्मेदार नहीं हूं। लॉक अप में बवाल! Kangana Ranaut से भिड़ीं Saisha Shinde, भड़की एक्ट्रेस ने  किया शो से बाहर, बोलीं- Get Lost - Kangana Ranaut evicted Saisha Shinde  lock upp know why tmov - AajTak

कंगना और सायशा में हुई जमकर बहस

कंगना को सायशा की बात पर गुस्सा करते हुए कहा,’ तुम जिम्मेदार हो। तुम गेम में भी आसली हो और तुम्हारा गेम कहीं नहीं जा रहा है। ये जो नखरे तुम शो कर रही हो, ये तुम्हारी मदद नहीं करेंगे। सायशा ने आगे अपनी बात में कहा,’ यदि आप चाहती हैं तो मैं माफी मांगू तो मैं नहीं मांगूंगी। मुझे नहीं लगता है कि मैंने कुछ भी गलत किया है। ये सुनते ही कंगना ने गुस्से में कहा,’ मुझे आपकी माफी नहीं चाहिए। इस पर कंगना ने भड़कत हुए कहा,’ मुझे आपकी माफी नहीं चाहिए। Lock Upp: Saisha Shinde opens up about having a mentally abusive partner in  the reality show's new episode

कंगना को मनाने की घरवालों ने की कोशिश
कंगना की बात पर सायशा ने रिएक्टर करते हुए कहा,’ कंटेस्टेंट ही शो को बनाते हैं, जिस पर कंगना ने चिल्लाते हुए सायशा से कहा- दफा हो जाओ, अभी निकल जाओ। दूसरे 50 लोग इस शो का हिस्सा बनने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं और तुम इसी हफ्ते नई एंट्री देखोगी। बाद में शो के कुछ कंटेस्टेंट कंगना को मनाते हुए नजर आएं। लेकिन कंगना नहीं मानी और सायशा को शो से बाहर कर दिया।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *