कंगना रनौत का शो लॉक अप इस वक्त लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस सीरियल में लगातार आ रहे एक से बढ़कर एक ट्विस्ट से फैंस काफी ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। शो से जुड़े कंटेस्टेंट अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे लोगों के सामने करते हुए इस शो में दिखाई दिए हैं। इस बार कंगना रनौत ने अपने शो लॉक अप से कैदी सायशा शिंदे को बाहर का रास्ता दिखाया है।
लॉक अप शो के शनिवार को दिखाए गए एपिसोड में कंटेस्टेंट को लॉक अप में खराब व्यवहार के चलते जमकर फटकार लगाई है। सायशा की इस दौरान जमकर बहस एक्ट्रेस से जमकर बहस हुई थी। कंगना रनौत ने शो और लॉक अप के गार्ड को गाली देने को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं। इस पर अपनी सफाई देते हुए सायशा ने कंगना से कहा कि घरवालों को बोला गया था कि टास्क के वक्त उन्हें खाने की कमी नहीं होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
सायशा ने कंगना के सामने अपनी बात रखते हुए कहा,’ खान में कटौती की गई है। यदि पनिशमेंट के तौर पर खाना नहीं दिया जाता तो मुझे फर्क नहीं पड़ता। मैं इस बात को समझती हूं, लेकिन हर चीज की एक लिमिट होनी चाहिए। मैं एक जिम्मेदार इंसान हूं। आप या कोई भी यह नहीं कह सकता है कि मैं जिम्मेदार नहीं हूं।
कंगना और सायशा में हुई जमकर बहस
कंगना को सायशा की बात पर गुस्सा करते हुए कहा,’ तुम जिम्मेदार हो। तुम गेम में भी आसली हो और तुम्हारा गेम कहीं नहीं जा रहा है। ये जो नखरे तुम शो कर रही हो, ये तुम्हारी मदद नहीं करेंगे। सायशा ने आगे अपनी बात में कहा,’ यदि आप चाहती हैं तो मैं माफी मांगू तो मैं नहीं मांगूंगी। मुझे नहीं लगता है कि मैंने कुछ भी गलत किया है। ये सुनते ही कंगना ने गुस्से में कहा,’ मुझे आपकी माफी नहीं चाहिए। इस पर कंगना ने भड़कत हुए कहा,’ मुझे आपकी माफी नहीं चाहिए।
कंगना को मनाने की घरवालों ने की कोशिश
कंगना की बात पर सायशा ने रिएक्टर करते हुए कहा,’ कंटेस्टेंट ही शो को बनाते हैं, जिस पर कंगना ने चिल्लाते हुए सायशा से कहा- दफा हो जाओ, अभी निकल जाओ। दूसरे 50 लोग इस शो का हिस्सा बनने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं और तुम इसी हफ्ते नई एंट्री देखोगी। बाद में शो के कुछ कंटेस्टेंट कंगना को मनाते हुए नजर आएं। लेकिन कंगना नहीं मानी और सायशा को शो से बाहर कर दिया।