Lockupp Update: अंजलि का खुलासा, शो में करणवीर बोहरा बनाना चाहते थे रिलेशन ताकि…

Deepak Pandey
3 Min Read

कंगना रनौत का शो ‘लॉकअप’ ऑडियंस को पसंद आ रहा है। इस शो से जुड़ी खबर हर दिन सुर्खियां बटोर रही है। अब कंटेस्टेंट अंजलि अरोड़ा ने एक्टर करणवीर बोहरा को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है। अंजलि, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। कच्चा बादाम गाने पर डांस कर खूब मशहूर हुई थीं। उनका ये डांस वीडियो वायरल हो गया था। अब अंजलि ने मुनव्वर फारूखी से बातचीत करते हुए करणवीर के अजीब प्रपोजल के बारे में बात की है। अंजलि ने बताया कि करण शो के लिए उनके साथ रिश्ते में होने का ढोंग चाहते थे। ये बात सुनकर मुनव्वर चौंक गए।

अंजलि ने बातचीत में मुनव्वर से कहा, ‘करणवीर अपनी बीवी की फोटो को साथ लेकर आए थे और कहा कि इस ‘गेम में, ये, मैं और तुम हो।’ मुझे समझ में नहीं आया।’ फिर मुनव्वर के आगे पूछने पर अंजलि ने कहा, ‘करण मुझसे रिलेशनशिप बनाने के लिए कह रहा था।‘ ये बात सुनकर मुनव्वर चौंक जाते हैं और कहते हैं, ‘तुम सीरियसली कह रही हो?’ इस पर अंजलि कहती हैं, ‘उन्होंने मुझसे कहा कि यही बिकता है। मेरी उम्र हो गई है, लेकिन तुम जवान हो और अगर तुम मुझे पसंद करने लगी तो लोग भी इसे पसंद करेंगे। तुम्हें ऑडियंस को दिखाना होगा कि तुम मेरे लिए पागल हो गई हो।’

आगे मुनव्वर ने सवाल करते हुए अंजलि से पूछते हैं कि ये सब उन्होंने पहले क्यों नहीं बताया, क्या वो सच में करणवीर को पसंद करने लगी हैं। इस पर अंजलि कहती हैं कि ऐसा कुछ नहीं है। बाद में दोनों इस बात का मज़ाक बनाते हैं और गेम में बने रहने की प्लानिंग करते हैं।

वैसे बता दें, हाल में करणवीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्टिव थे। उन्होंने एक्टर ऋत्विक धनजानी के सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट भी किया। एक्टर का कमेंट देख कर फैंस हैरान हो गये कि क्या करणवीर कंगना की ‘लॉकअप’ में फोन इस्तेमाल कर रहे हैं? हालांकि, अब इसका सही कारण सामने आ गया है। दरअसल, करणवीर शो से बाहर हो गये हैं। एक सीक्रेट एलिमिनेशन में उन्हें गेम से बाहर कर दिया गया है। अब उन्हें बाहर करने का कारण क्या है ये सामने नहीं आया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *