बॉलीवुड फिल्मों में दिखाए गए सबसे लंबे लिपलॉक सीन, कुछ पर तो जमकर हुआ था विवाद

Shilpi Soni
4 Min Read

रोमांस की बात हो और बॉलीवुड फिल्मों का जिक्र ना आए, ऐसा कैसे हो सकता है। बॉलीवुड फिल्में पिछले कई दशकों से देश को रोमांस सिखा रही है। हिंदी फिल्मों में किसिंग सीन खूब दिखाए जाते हैं और आज हम आपको बताने जा रहे हैं भारतीय फिल्मों में दिखाए गए कुछ सबसे लंबे किसिंग सीन्स के बारे में।

कर्मा

‌ल‌िप लाॅक

बॉलीवुड का सबसे पहला किसिंग सीन साल 1983 में आई फिल्म ‘कर्मा’ में दिखाया गया था। देविका रानी और हिमांशु राय का किसिंग सीन दर्शकों को बहुत पसंद आया था।

राजा हिंदुस्तानी

फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ में भी करिश्मा कपूर और आमिर खान के बीच पानी में भीगते हुए एक लंबा किसिंग सीन दिखाया गया था।

सत्यम शिवम सुंदरम

स्‍मूच

फिल्मों को रोमांटिक बनाने में जीनत अमान का काफी हाथ रहा है। फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ से उन्होंने हीरोइनों को हॉटनेस की एक अलग इमेज दी। इसी फिल्म में शशि कपूर के साथ लिप लॉक ने बॉलीवुड में धूम मचा दी थी।

धूम 2

शादी से कुछ समय पहले फिल्म में ह्रितिक रोशन को किस करके ऐश्वर्या कंट्रोवर्सी में आ गयी थीं। फिल्म ‘धूम 2’ में ऐश्वर्या और ह्रितक का एक बहुत लंबा किसिंग सीन शूट हुआ था जिसने कई विवादों को जन्म दिया था।

जब वी मेट

इस फिल्म में शाहिद कपूर और करीना कपूर की केमिस्ट्री को लोगों ने बहुत पसंद किया था। फिल्म के एक सीन में दोनों काफी लंबे समय तक एक-दूसरे को किस करते नजर आये थे।

रामलीला

इस फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने एक बहुत ही हॉट किसिंग सीन दिया था। फिल्म के अंत में दिखने वाला यह किसिंग सीन बहुत ही देर तक चला था।

जिंदगी न मिलेगी दोबारा

ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ के बीच फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ में एक लिपलॉक सीन दिखाया गया था जो काफी चर्चा में रहा। हालांकि कम लोग जानते हैं कि ये सीन 3 मिनट से भी ज्यादा लंबा था जिसे बाद में कट किया गया ताकि ये दिखने में बोरिंग ना हो जाए।

मर्डर

फिल्म ‘मर्डर’ का ये सीन तो आपको जरूर याद होगा जिसमें इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत को इंटीमेट होते दिखाया गया था। ये फिल्म अपने बोल्ड सीन्स के चलते सुर्खियों में रही थी और इसमें इमरान-मल्लिका के बीच एक काफी लंबा किसिंग सीन था।

फितूर

Kiss Day special : हिंदी सिनेमा में दिखाए गए सबसे लम्बे किसिंग सीन,कुछ  विवादों में भी रहे - Bollywood Tadka

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘फितूर’ में आदित्य रॉय कपूर और कटरीना कैफ साथ में काम करते नजर आए थे। फिल्म में कई रोमांटिक सीन थे और उन्हीं में से एक था आदित्य और कटरीना का ये लिपलॉक। फिल्म के इस सीन में दोनों एक दूसरे को तकरीबन तीन मिनट तक किस करते रहे थे।

बॉबी

डिंपल संग ऋषि कपूर के किसिंग सीन पर जब पत्नी नीतू कपूर ने कहा- 'तुमने किस  अच्छे से नहीं किया' - kissing-scene-of-rishi-kapoor-and-dimple-kapadia -  Nari Punjab Kesari

फिल्म ‘बॉबी’ ने युवा प्रेम को काफी बढ़ावा दिया है। इस फिल्म में ऋषि कपूर बेहद खूबसूरत डिंपल कपाड़िया को स्मूच करते नजर आए हैं और इसी दमदार किस की वजह से ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *