महंगाई का एक और झटका! घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में भारी बढ़ोतरी, जानिए अपने शहर में नया रेट

Shilpi Soni
3 Min Read

देश में लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच आज आम आदमी को एक और झटका लगा है। गैस कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में भारी बढ़ोतरी की है। अब 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के लिए आपको 50 रुपये ज्यादा का भुगतान करना होगा। दिल्ली में अब घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये होगी। जबकि, पहले इसकी कीमत 1003 रुपये थी। नए दाम आज से प्रभावी हैं।

इसके अलावा पांच किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। अब पांच किलो वाले सिलेंडर की कीमत में 18 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि, 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 8.50 रुपये की कमी आई है।

आपको बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही तेल वितरण कंपनियों की ओर से कमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में इजाफा किया गया था। अब बुधवार की सुबह को घरेलू सिलेंडरों की कीमतों में भी बढ़ोतरी कर दी गई है।

जानें आपके शहर में घरेलू सिलेंडर का रेट

शहर का नामएक घरेलू गैस सिलेंडर की रेट
दिल्ली1053
मुंबई1053
कोलकाता1079
चेन्नई1069
जयपुर1057
लखनऊ1091
अहमदाबाद1060
पटना1143
इंदौर1081
पुणे1056
गोरखपुर1062
भोपाल1059
आगरा1066

 कब कितना हुआ इजाफा?

पिछले एक साल में दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर का रेट 834.50 रुपये से बढ़कर 1053 रुपये पर पहुंच गया है। 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में आखिरी बार 4 रुपये की बढ़ोतरी 19 मई 2022 को हुई थी। इससे पहले दिल्ली में 7 मई को रेट 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर था। इससे पहले अक्टूबर 2021 से फरवरी 2022 तक घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट दिल्ली में 899.50 रुपये पर टिके थे।

पिछले कमर्शियल सिलेंडर के घटे थे दाम

गौरतलब है कि पहली बार घरेलू सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई है जबकि कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटे हैं। आपको बता दें कि बीते दिन कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 198 रुपये कम किये गए थे जो कि बड़ी राहत थी। उस फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम 2021 रुपये हो गये थे लेकिन बुधवार को कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 9 रुपये की कटौती की गई है जिसके बाद कीमत 2012 रुपये के करीब आ चुकी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *