गुलाब का फूल देकर मधुबाला ने किया था दिलीप कुमार से प्यार का इजहार, लेकिन रिश्ते को लग गई नजर

Deepak Pandey
2 Min Read

बॉलीवुड के किस्से-कहानियों की कोई कमी नहीं है। ऐसी ही एक लव स्टोरी के बारे में बताते हैं जिनके प्यार की शुरुआत एक गुलाब के फूल से हुई। यह लव स्टोरी है ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार और मधुबाला की। दोनों की प्रेम कहानी की हैप्पी एंडिंग भले ही ना रही हो लेकिन वे एक दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करते थे ।Madhubala: Biography, Movies, Marriage, Husband, Awards & Achievements,  Love Affair

1951 में आई फिल्म तराना में दोनों प्यार में पड़े। इसके बाद दोनों ने उन्होंने 3 अन्य फिल्में कीं। मधुबाला ने अपने प्यार को जताने के लिए दिलीप कुमार के पास एक चिट्ठी और गुलाब भेजा था। उन्होंने लिखा था, ‘अगर आपको मुझसे मोहब्बत है तो इस गुलाब को कुबूल फरमाएं।‘ दिलीप कुमार तो मधुबाला को चाहते ही थे ऐसे में उन्होंने इस रिश्ते को मंजूरी दे दी।दोनों का 9 साल लंबा अफेयर चला। उन्होंने सगाई भी कर ली।जिसे दिलो जान से चाहा उसी के खिलाफ खड़े हुए दिलीप कुमार, पलभर में खत्म हो  गया था मधुबाला संग रिश्ता | madhubala death anniversary when lover dilip  kumar go against actress

लेकिन मधुबाला के पिता अताउल्लाह खान को यह रिश्ता पसंद नहीं था। ऐसा माना जाता है कि मधुबाला के पिता की वजह से वे अलग हो गए। हालांकि एक रिश्तेदार ने कहा कि ऐसा नहीं था बल्कि कोर्ट केस ने दोनों के रिश्ते मे दूरियां ला दीं। ‘नया दौर’ नाम से एक फिल्म बन रही थी। Birthday Special! Romance icon Dilip Kumar's most famous onscreen pairings  | Filmfare.comतब मधुबाला के पिता ने शूटिंग के लोकेशन को बदलने की बात कही जिसे निर्देशक बीआर चोपड़ा ने ठुकरा दिया। दोनों के बीच का मामला कोर्ट तक पहुंच गया जहां दिलीप कुमार ने बीआर चोपड़ा का पक्ष लिया और अताउल्लाह खान को डिक्टेटर (तानाशाह) कह दिया।किस्सा: मधुबाला ने गुस्से में आकर इस गायक से कर ली थी शादी, दिलीप कुमार संग  प्रेम कहानी का हुआ था बुरा अंत - Entertainment News: Amar Ujala

दिलीप ने मधुबाला से किया था इजहार

कोर्ट में दिलीप कुमार ने सुनवाई के दौरान कहा, ‘मैं मधुबाला से प्यार करता हूं और ताउम्र करता रहूंगा।‘ दिलीप कुमार के बीआर चोपड़ा का पक्ष लेने से मधुबाला उनसे बेहद खफा थीं। इस घटना के बाद दिलीप कुमार और मधुबाला के रिश्ते में उतार-चढ़ाव आए। आखिर में वे अलग हो गए। तक तक उन्होंने फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ की शूटिंग शुरू कर दी थी लेकिन सेट पर दोनों एक दूसरे से बात तक नहीं करते थे।61 Years of Mughal-e-Azam: Dilip Kumar, Madhubala Were Not Even 'Greeting  Other' While Shooting Iconic Romantic Scene

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *