माधुरी दीक्षित ने मुंबई में लिया नया घर, हर महीने का किराया जानकर पैरों तले जमीन खिसक जाएगी आपकी

माधुरी दीक्षित ने मुंबई में लिया नया घर, हर महीने का किराया जानकर पैरों तले जमीन खिसक जाएगी आपकी

80-90 के दशक की सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय एक्ट्रेस मधुरी दिक्षित इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है. बता दें कि एक्ट्रेस जल्दी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर फिल्म ‘फाइंडिंग अनामिका’ से अपना पहला कदम रखने जा रही हैं. वही इस बीच यह भी खबर सुनने को मिल रही है कि एक्ट्रेस ने मुंबई के पॉश इलाके वर्ली में एक घर किराए पर लिया है.


बॉलीवुड विश्लेषकों की मानें तो एक्ट्रेस किया प्रॉपर्टी वर्ली में स्थित बिल्डिंग इंडियाबुल्स ब्लू के 29वीं फ्लोर पर है. जिसे उन्होंने फिलहाल किराए पर लिया है.

जानकारी के लिए आपको बता दें कि वर्ली, मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में से एक है जहां विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, रोहित शर्मा और युवराज सिंह जैसे सेलिब्रिटीज रहते हैं.

बॉलीवुड गलियारों में उड़ी खबरों की माने तो माधुरी दीक्षित का यह आशियाना 5500 स्क्वायर फीट में फैला है. साथ ही उन्हें 5 गाड़ियों को पार्क करने की जगह भी मिली है.

बताया जा रहा है कि माधुरी ने यह घर 3 सालों के लिए किराए पर लिया है और हर साल उनके किराए में 5% की बढ़ोतरी की जाएगी. बता दें कि माधुरी इस आलीशान प्रॉपर्टी के लिए हर महीने 12.5 लाख रुपए अदा करेंगी.

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस प्रॉपर्टी के लिए 3 करोड़ रुपए डिपॉजिट भी जमा किया है. बता दें कि यह घर यह घर जो माधुरी ने किराए पर लिया है यह एक्ट्रेस काजल फबियानी की प्रॉपर्टी है.


वहीं दूसरी और अगर माधुरी दीक्षित के एक्टिंग करियर की बात करें तो 1984 में आई फिल्म अबोध से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कभी भी इंडस्ट्री में पीछे मुड़कर नहीं देखा.

उन्होंने बॉलीवुड मैं अपने समय के सारे सुपरस्टार के साथ काम किया. माधुरी की कुछ सबसे चर्चित फिल्मों में, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘तेजाब’, ‘दयावान’, ‘साजन’, और ‘खलनायक’ आदि शामिल हैं. उन्हें अपने बेहतरीन डांसिंग स्किल्स के लिए जाना जाता है.

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *