Durva Grass Bnefits : वास्तु शास्त्र को सनातन धर्म में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. कहा जाता है कि परिवार की सुख और समृद्धि दोनों ही वास्तुशास्त्र से प्राप्त की जा सकती है. सनातन धर्म में ज्यादातर हर घर में वास्तु शास्त्र ( vastu shastra ) का ध्यान रखा जाता है. वास्तु शास्त्र के नियम फालो करने से घरों में काफी सकारात्मकता ( plant that spread positivity ) रहती है. हम आपको एक ऐसे ही पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी किस्मत को चमका सकता है. आइए इस पौधे ( benefiacial plan according to vastu shastra ) के बारे में विस्तार से समझाते हैं.
कौन सा है यह पौधा
अगर बात वास्तुशास्त्र की करें तो उसके मुताबिक यह पौधा एक जादुई पौधा ( magical plant for home ) होता है. इसे लगाने से घरों में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है.
जिससे लोगों में आपस में काफी प्यार बढ़ता है. लोगों के दिलों में एक दूसरे के लिए इज्जत और सम्मान आता है और घर की क्लेश दूर होने लगती है. यह पौधा कुछ और नहीं बल्कि दूर्वा घास ( durva grass ) है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक यह पौधा जितना ज्यादा हरा भरा रहेगा. घर में उतनी ही ज्यादा बरकत आती रहेगी इसलिए इस पौधे को उचित मात्रा में पानी देना चाहिए. समय-समय पर खाद देना भी उचित रहता है. साथ ही इस पौधे को थोड़ी सी धूप की आवश्यकता भी होती है.
किस दिशा में लगाएं पौधा
अगर आप भी अपने घर की आर्थिक स्थिति ठीक करना चाहते हैं तो दूर्वा घास ( durva grass benefits according to vastu shastra ) के पौधे को आपको ईशान कोण में लगाना चाहिए.
अगर आपके घर में मंदिर है तो आप इस पौधे को मंदिर के पास भी लगा सकते हैं. मंदिर के पास लगाने से घर के सदस्यों के तरक्की के रास्ते खुलते चले जाते हैं और घर के सदस्यों की आमदनी में भी वृद्धि होने लगती है. वास्तु शास्त्र के हिसाब से दूर्वा घास बहुत ज्यादा उपयोगी सिद्ध हुई है. अगर आप भी अपने घर में कलेश खत्म करना चाहते हैं या सकारात्मकता लाना चाहते हैं तो आपको भी अपने घर में दुर्वा घास जरूर लगानी चाहिए.