Mahabhart: साल 2022 की शुरुआत में लड़खड़ा रही बॉलीवुड इंडस्ट्री ने अब वापस रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है. पहले द कश्मीर फाइल्स और फिर भूल भुलैया 2 के बाद अब ब्रह्मास्त्र ने भी ताबड़तोड़ कमाई की है. इन फिल्मों की सफलता को देखते हुए बॉलीवुड ने एक और फिल्म की घोषणा की है. इस फिल्म के सामने आज तक आई कोई भी सुपरहिट फिल्म जैसे बाहुबली या ट्रिपल आर चींटी के समान लगेगी.
हाल ही में निर्देशक फिरोज नाडियावाला ने महाभारत नाम की एक फिल्म बनाने की घोषणा की है, जिसका बजट 700 करोड रुपए बताया जा रहा है. इसे कोई अफवाह नहीं समझना फिरोज नाडियावाला ने डिज्नी के साथ मिलकर इस महाभारत फिल्म का ऐलान कर दिया है. महाभारत पर आधारित यह फिल्म देश की सबसे बड़ी और सबसे महंगी फिल्म बनने जा रही है.
यह देश की सबसे महंगी फिल्म होने के साथ ही देश की सबसे पहली 5D फिल्म भी होगी. लोगों के अनुसार इस की स्टारकास्ट भी सामने आ गई है. जिसमें अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, सैफ अली खान और रणवीर सिंह आदि के नाम बताए जा रहे हैं. इसमें कई साउथ सुपरस्टार भी शामिल होंगे.
खबर मिली है कि फिरोज नाडियावाला इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर पिछले चार-पांच सालों से काम कर रहे हैं.इसका मतलब हेराफेरी और वेलकम जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके फिरोज नाडियावाला इस फिल्म का काम शुरू कर चुके हैं. महाभारत नाम की यह फिल्म हॉलीवुड की कई फेमस फिल्मों जैसे लॉर्ड ऑफ द रिंग्स, हैरी पॉटर, गेम ऑफ थ्रोंस और स्टार वार्स को कड़ी टक्कर देती नजर आएगी.
हाल ही में डिज्नी ने इसके कुछ तस्वीरें शेयर की है जिन्हें देखकर ही अंदाजा लगा सकते हैं कि यह फिल्म कितनी धांसू होने वाली है. बताया जा रहा है कि महाभारत फिल्म फिरोज नाडियावाला का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिस पर वह काफी मेहनत कर रहे हैं.
90 के दशक में बीआर चोपड़ा का महाभारत नामक सीरियल टीवी पर आता था, जिसने कई सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे. अब महाभारत फिल्म का बॉलीवुड में ऐलान होने पर पूरी इंडस्ट्री में खलबली मच गई है. अब यह देखना बाकी है कि यह फिल्म कब तक बनकर तैयार हो जाएगी और लोग इसको देख पाएंगे.