कपिल शर्मा के बार-बार बुलाने पर भी कॉमेडी शो में कभी नहीं पहुंचे महेंद्र स‍िंह धोनी, क्‍यों?

Shilpi Soni
4 Min Read

कॉमेडी की बात हो और ‘द कपिल शर्मा शो’ का नाम न आए, ऐसा हो नहीं सकता। क्रिकेट, सिनेमा और राजनीती सहित लगभग सभी क्षेत्र के लोग कपिल शर्मा शो में आने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं। उन्हें कपिल शर्मा और लाइव दर्शकों के साथ बातचीत करने में बहुत मज़ा आता हैं। खुलकर खुलासे करने से लेकर एक-दूसरे की टांग खींचने तक शो में सेलिब्रिटी मेहमानों ने अपनी सारी चिंताओं को छोड़कर हंसते हुए अपने समय का आनंद लिया है।

जहां कई लोगों के लिए कॉमेडी शो हॉटस्पॉट है, वहीं शोबिज के कुछ प्रतिष्ठित नाम हैं, जिन्होंने इसमें आने से इनकार कर दिया है। इसमें टेलीविजन अभिनेता मुकेश खन्ना, क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, अभिनेता आमिर खान और रजनीकांत शामिल हैं।

लेकिन कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी एक ऐसे स्टार हैं, जो कई बार बुलाने के बावजूद भी ‘द कपिल शर्मा शो’में नहीं पहुंचे, ऐसा क्‍यों?

यह वाकई दिलचस्‍प है कि कपिल के शो में विराट, युवराज और हरभजन जैसे दिग्‍गजों के अलावा पाकिस्‍तान से वसीम अकरम और शोएब अख्‍तर और यहां तक ड्वेन ब्रावो तक आ चुके हैं, लेकिन धोनी नहीं। रिपोर्ट्स बताते हैं कि कपिल की टीम ने कई मौकों पर धोनी को शो में आने के लिए आमंत्रित किया है, लेकिन हर बार उन्‍होंने इनकार कर दिया।

साल 2016 में धोनी की बायोपिक और सुशांत सिंह राजपूत स्‍टारर फिल्‍म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्‍ड’ रिलीज हुई। इसकी प्रमोशन के लिए भी धोनी को कपिल के शो से न्‍योता गया था, लेकिन धोनी नहीं पहुंचे। हालांकि, धोनी के नहीं आने का कारण कभी यह नहीं बताया गया कि वह आना नहीं चाहते। सामान्‍य तौर पर हर बार धोनी की व्‍यस्‍तता ही कारण बनी है। हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है, ये तो केवल कैप्टन कूल ही जानते हैं।

धोनी की तरह सचिन भी नहीं आएं कभी नजर

हालांकि, अब जब धोनी रिटायर हो चुके हैं और उनकी व्‍यस्‍तता भी कम हुई है, तो उम्‍मीद यही है कि वह जल्‍द ही ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आएंगे। वैसे धोनी के अलावा सचिन तेंदुलकर भी कभी कपिल के शो में नजर नहीं आए। जबकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के पुराने साथी नवजोत सिंह सिद्धू खुद सचिन को कई बार बुलावा भेज चुके हैं। लेकिन सचिन भी अपनी व्‍यस्‍तता के कारण शो का हिस्‍सा नहीं बन सके।

आमिर खान ने भी कपिल को कहा ‘ना’

धोनी और सचिन के आलवा बॉलिवुड से आमिर खान भी कभी कपिल के शो में नजर नहीं आए। उम्‍मीद थी कि ‘ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान’ के प्रमोशन के लिए वह कॉमेडी शो में श‍िरकत करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बॉलिवुड के दूसरे खान्‍स की बात करें तो शाहरुख खान लगातार शो में नजर आ चुके हैं, जबकि सलमान खान भी शो में कई बार दिख चुके हैं। सलमान अब खुद कपिल के शो को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं।

बता दें कुछ समय पहले महाभारत की स्टार कास्ट कपिल शर्मा शो में पहुंची थी। लेकिन इस दौरान भीष्म पितामह का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना ने शो में जाने से इंकार कर दिया था। उनका कहना था कि वहां पुरुष महिलाओं के कपड़े पहनकर भद्दी हरकत करते हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने कपिल शर्मा के शो को फूहड़ बताया था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *