साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू ने हाल ही बॉलीवुड को लेकर एक बयान दिया था। बॉलीवुड फिल्मों में काम करने के सवाल पर उन्होंने कहा था,’बॉलीवुड मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकता।’ महेश बाबू के इस बयान को लेकर हिंदी सिनेमा जगत के फैंस काफी आहत हुए थे। हालांकि महेश बाबू ने अपने बयान पर सफाई भी दी थी। इसके बावजूद एक्टर के स्टेटमेंट से आहत हुए यूजर्स उन्हें माफ करने के मूड में नजर नहीं आ रहे। ऐसे में यूजर्स ने महेश बाबू को एक बार फिर से ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
महेश बाबू एक विज्ञापन की वजह से ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, महेश बाबू ने पिछले साल एक पान मसाला ब्रांड का विज्ञापन किया था। इसी विज्ञापन को लेकर यूजर्स ने महेश बाबू की क्लास लगा दी है। महेश बाबू ने बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ एक पान मसाला ब्रांड को प्रमोट किया था। इस पान मसाला विज्ञापन को महेश बाबू के बॉलीवुड पर दिए बयान से कनेक्ट करते हुए लोगों ने उन्हें पान मसाला एक्टर का टैग दे दिया है।
इस पान मसाला ब्रांड के विज्ञापन को लेकर ट्रोल्स और एक्टर के फैंस सोशल मीडिया पर आमने—सामने आ गए हैं। एक यूजर ने लिखा,’बॉलीवुड महेश बाबू को अफोर्ड नहीं कर सकता, लेकिन पान मसाला कर सकता है।’ पान मसाला ब्रांड को प्रमोट करते हुए लोग महेश बाबू को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। वहीं ट्रोलिंग को देखने के बाद महेश बाबू के फैंस थोड़ा आहत हो गए हैं। उन्होंने महेश बाबू का बचाव करते हुए बॉलीवुड एक्टर्स पर निशाना साधा है। एक फैन ने लिखा,’लेकिन हमारे हीरो अंडरवर्ल्ड के लोगों के साथ पार्टी नहीं करते हैं।’
बता दे कि महेश बाबू ने अपनी फिल्म ‘मेजर’ के ट्रेलर लॉन्च पर एक हिंदी फिल्मों में काम करने के एक सवाल पर कहा था, ‘मुझे हिंदी फिल्मों के कई बार ऑफर मिले हैं पर मुझे नहीं लगता वो लोग मुझे अफॉर्ड कर सकते हैं। मुझे जो स्टारडम और इज्जत साउथ में मिलती है वो बहुत बड़ी है। महेश बाबू के इस बयान पर हंगामा होने के बाद एक्टर की तरफ से सफाई पेश की गई थी। इसमें उन्होंने कहा था,’मैं सिनेमा से प्यार करता हूं और हर भाषा की इज्जत करता हूं। जिस इंडस्ट्री में काम कर रहा हूं वहां काम करने में सहज हूं।’