तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू ने बॉलीवुड की इन फिल्मों को मारी थी लात, देखे लिस्ट

Shilpi Soni
3 Min Read

इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों में काम करने के अपने बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अभिनेता ने अपने दिल की बात कही और कबूल किया कि वह कभी भी बॉलीवुड फिल्म नहीं करेंगे क्योंकि उन्हें लगता है कि वे उन्हें अफ्फोर्ड नहीं कर सकते।

बातचीत में महेश बाबू ने कहा, ‘मैं अहंकारी लग सकता हूं लेकिन मुझे हिंदी में बहुत सारे ऑफर मिले। लेकिन मुझे लगता है कि वे मुझे अफ्फोर्ड नहीं कर सकते। मैं अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता। तेलुगू सिनेमा में मेरे पास जो स्टारडम और प्यार है, उसके साथ मैंने कभी किसी और इंडस्ट्री में जाने के बारे में नहीं सोचा था। मैंने हमेशा सोचा था कि मैं यहां फिल्में करूंगा।’ बता दे की महेश बाबू के इस बयान को हिंदी दर्शकों ने ज्यादा पसंद नहीं किया। महेश बाबू के इस बयान के बाद हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको उन बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें महेश बाबू ने रिजेक्ट किया था। देखें लिस्ट…

एनिमल (Animal)

तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू को संदीप वांगा ने फिल्म ‘एनिमल’ ऑफर की थी। हालांकि उन्होंने फिल्म को करने से साफ मना कर दिया था। महेश बाबू ने कहा था कि फिल्म का करैक्टर काफी डार्क है और उनके दर्शकों को ये पसंद नहीं आएंगा। फिलहाल एनिमल में रश्मिका मंदाना के साथ रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।

गजनी (Ghajini)

खबर है कि एआर मुरुगादॉस ने महेश बाबू को ‘गजनी’ का किरदार निभाने के लिए अप्रोच किया था। हालांकि अभिनेता ने इनकार कर दिया और फिर बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान को लिया गया। यह आमिर खान की अब तक की बेस्ट फिल्मों में से एक है।

करण जौहर की फिल्म (Karan Johar’s untitled)

बताया जाता है कि करण जौहर ने भी महेश बाबू को हिंदी फिल्म का ऑफर दिया था। हालांकि अभिनेता ने इसे करने से साफ इनकार कर दिया था।

पुष्पा (Pushpa)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्लू अर्जुन से पहले महेश बाबू को फिल्म ‘पुष्पा’ ऑफर हुई थी। अभिनेता ने बिजी शेड्यूल की वजह से फिल्म को ना कह दी थी। हालांकि अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ की सफलता से महेश बाबू काफी खुश है और वो इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *