फिल्म इंडस्ट्री से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है की अभिनेत्री महिमा चौधरी कैंसर से जूझ रही हैं। बता दे की फिल्म ‘परदेस’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली हीरोइन महिमा चौधरी को ब्रेस्ट कैंसर है। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने इस बात का खुलासा किया है।
अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में महिमा चौधरी बता रही हैं कि किस तरह अनुपम खेर ने उन्हें एक प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए कॉल किया था। इसके बाद उन्होंने अनुपम को अपनी बीमारी के बारे में बताया। इस दौरान बात करते हुए महिमा काफी भावुक नजर आईं।
वीडियो में झलका महिमा का दर्द
View this post on Instagram
अनुपम ने महिमा के साथ इस वीडियो को पोस्ट करते हुए इसके साथ कैप्शन में लिखा, ‘एक महीना पहले मैंने को अपनी 525वीं फिल्म #TheSignature में एक अहम रोल प्ले करने के लिए US से कॉल किया था, लेकिन हमारी बातचीत एक अलग ही मोड पर चली गई। तब पता चला कि महिमा ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही हैं। उनका जिंदगी जीने का तरीका, उनका एटिट्यूड कई महिलाओं के लिए एक आशा की नई किरण बन सकता है।’
अनुपम ने आगे लिखा, ‘महिमा चाहती थीं कि मैं उनके इस सफर को दुनिया के सामने लाने में मदद करूं। लोगों को बताते हुए उनका हिस्सा बनूं। उन्होंने मेरी तारीफ की, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि महिमा तुम मेरी हीरो हो। मेरे दोस्तों महिमा को बहुत सारा प्यार और दुआएं दीजिए। वह वापसी कर रही हैं, वह फिर से उड़ान भरने के लिए तैयार हैं। निर्माता-निर्देशकों के पास मौका है ब्रिलियंस को हासिल करने का।’
इस वीडियो में महिमा भी अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रही हैं। उन्होंने बताया कि ”जब उन्हें इस बीमारी के बारे में पता चला तो वह बहुत डर गई थीं और रोने लगी थीं। उस समय वह अपनी बहन के साथ थीं, जिन्होंने उनका संभाला और हौंसला बढ़ाया। बहन की बातें सुनने के बाद महिमा के भीतर थोड़ी हिम्मत आई और वह पूरी पॉजिटिविटी के साथ फिर जिंदगी शुरू करने के लिए तैयार हुईं।”
क्या होता है ब्रेस्ट कैंसर
स्तन कैंसर, कैंसर का एक रूप है जो स्तन में शुरू में एक गांठ के रूप में शुरू होता है। WHO का कहना है कि ‘स्तन कैंसर एक संक्रामक बीमारी नहीं है। कुछ कैंसर के विपरीत, जिनमें संक्रमण से संबंधित कारण होते हैं, जैसे कि मानव पेपिलोमावायरस (एचपीवी) संक्रमण और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर, स्तन कैंसर के विकास से जुड़े कोई ज्ञात वायरस या जीवाणु संक्रमण नहीं हैं।’