Make Money From Coconut Shell : जहां एक ओर, आज के दौर में बिजनेस हर कोई करना चाहता है, लोगों में ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने की होड़ लगी हुई है. वहीं दूसरी ओर लोग अपने घर बैठे हर तरीके की सुविधा चाहते हैं. हर कोई चाहता है कि घर बैठे बैठे उसे आराम से हर चीज उपलब्ध हो जाए. इसी वजह से अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियां ( amazon and flipkart ) ऊंचा मुकाम हासिल कर चुकी है. हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐमेज़ॉन का एक ऐसा प्रोडक्ट सामने आया है जिसके वायरल होने से दुनिया में हड़कंप चुका है. आपको बता दें कि यह तस्वीर किसी और की नहीं बल्कि नारियल का एक फल ( coconut shell ) है.
वैसे तो मंदिरों में जाकर लोग भर भर कर नारियल विसर्जित करते हैं. मूर्ति के सामने आपको कई नारियल पडे हुए दिखाई देते हैं. और हम लोग भी नारियल के फल को इधर-उधर फेंक ही देते हैं. लेकिन क्या आप यह सोच सकते हैं कि ऐमेज़ॉन जैसी कंपनी नारियल का खोल बेचने तक की इजाजत दे चुकी है. अब आने वाले समय में flipkart भी ऐसा कर सकती है. लेकिन हाल ही में ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी यानी अमेजॉन पर नारियल का खोल खरीदने का भी ऑप्शन मौजूद है. लोगों को इसके बारे में पहले से नहीं पता था लेकिन हाल ही में कुछ तस्वीरों के वायरल होने से इस बारे में पता लगा है. यूजर्स में काफी बहस छिड चुकी है.
यूजर्स ने एक दूसरे को कमेंट में अलग अलग बातें बरसाना शुरू कर दी हैं. लोग यहां तक कह रहे हैं कि इस नारियल के खोल का ऐसा क्या उपयोग है कि इतनी महंगी कीमत में बेचा जा रहा है. और लोग इस नारियल के खोल को इतनी महंगा होने के बावजूद खरीद रहे हैं. ऑनलाइन कंपनी हर चीज अपनी साइट पर क्यों बेचना जा रही है. दरअसल आपको बता दें कि नारियल के खोल में आप सादा करी या फिर चावल ( coconut shell as utensils ) आसानी से पका सकते हैं इसमें पकने के बाद उसमें अलग प्रकार की खुशबू आती है और नारियल का खोल पर्यावरण के लिए भी काफी फायदेमंद है यानी इको फ्रेंडली ( ecofriendly shell ) है. इसे लोग गमले ( coconut sheel as flowerpot ) के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं. इसे लोग बर्ड फीडर ( coconut shell as bird feeder ) की तरह भी यूज कर सकते हैं. नारियल के खोल के इको फ्रेंडली होने के कारण इसकी कीमत काफी ज्यादा है.
Read More:
तारक मेहता शो की टीआरपी में आई गिरावट, आ रही है शो बंद होने की खबरें