‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी का एक पॉपुलर शो है और कई वर्षों से यह दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। इस दौरान शो के कई एक्टर शो छोड़ गए और उनकी जगह नए एक्टर्स ने ली। शो में सिर्फ दयाबेन का किरदार ही ऐसा है, जिसमें दिशा वकानी के शो छोड़ने के बाद किसी अन्य एक्ट्रेस को उनकी जगह नहीं लिया गया। वहीं शो में अंजलि मेहता का किरदार निभाने वाली नेहा मेहता ने भी वर्ष 2020 में शो छोड़ दिया था। उनकी जगह नई एक्ट्रेस को लिया गया। नेहा ने एक इंटरव्यू में शो के मेकर्स पर पेमेंट न देने का आरोप लगाया था। अब मेकर्स ने अपना पक्ष रखते हुए सच्चाई बताई है।
बता दें कि अंजलि तारक मेहता का किरदार निभाकर घर-घर पॉपुलैरिटी पाने वाली नेहा मेहता ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में 12 साल काम किया। शो में एक दशक से भी ज्यादा का वक्त बिताने वालीं नेहा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शो के मेकर्स पर हैरान करने वाला खुलासा किया। दरअसल, नेहा ने हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि कि उन्हें सीरियल में अपने आखिरी छह महीने के काम के बकाया पैसे अब तक अदा नहीं किए गये हैं।
नेहा मेहता के इन आरोपों पर शो के मेकर्स ने चुप्पी तोड़ते हुए जवाब दिया है। प्रोडक्शन हाउस की ओर से जारी स्टेटमेंट में नेहा के आरोपों को गलत बताया गया है। प्रोडक्शन हाउस की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ‘हम अपने कलाकारों को अपनी फैमिली मानते हैं। सेटलमेंट के लिये उनसे कई बार बात करने की कोशिश की गई, लेकिन वो एक्जीट पेपर्स पर साइन करने से कतरा रही हैं।
साथ ही प्रोडक्शन हाउस ने अपने बयान में बताया कि नेहा शो छोड़ने से पहले किसी से मिल कर नहीं गईं। इसके बाद वो पिछले दो सालों से किसी की भी बात का जवाब नहीं दे रही हैं। साथ ही बयान में कहा गया है कि बेहतर है कि वो मेकर्स पर झूठे आरोप लगाने के बजाय, उनके ईमेल का जवाब दें। नेहा मेहता और मेकर्स ने मामले में अपना-अपना पक्ष रख दिया है।