‘मुझे कोई पछतावा नहीं है’ मलाइका अरोरा ने अपने तलाक के बारे में खुलकर की बात 

Smina Sumra
3 Min Read
Malaika Arora

 

Malaika Arora On Divorce: बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोरा ने 1998 में अरबाज खान से शादी की थी। लेकिन 19 साल बाद मलाइका ने उनसे तलाक ले लिया। अब मलाइका ने एक बार फिर अपने तलाक के बारे में खुलकर बात की है। अभिनेत्री ने बताया कि उनके परिवार और दोस्तों ने भी उनके तलाक के फैसले पर सवाल उठाए थे। लेकिन मलाइका ने कहा कि उन्हें अपने फैसले पर कोई पछतावा नहीं है।

तलाक को लेकर Malaika Arora की राय 

इंडिया टुडे को दिए एक हालिया इंटरव्यू में Malaika Arora ने अरबाज खान से अपने तलाक के बारे में खुलकर बात की। मलाइका ने कहा, “मुझे न सिर्फ अपने फैंस बल्कि दोस्तों और परिवार से भी काफी आलोचना और विरोध का सामना करना पड़ा। उस समय मेरे सभी फैसलों पर सवाल उठाए गए थे। हालांकि, मुझे खुशी है कि मैं अपने फैसले पर डटी रही रही और मुझे इसका कोई पछतावा नहीं है।”

सिंगल रहकर खुश

मलाइका अरोरा ने आगे कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि मेरे लिए आगे क्या होने वाला है। मुझे नहीं पता था कि आगे क्या होगा। लेकिन उस समय, मुझे पता था कि मुझे अपने जीवन में यह कदम उठाना ही होगा। मुझे लगा कि मेरे लिए खुश रहना जरूरी है। कोई इसे नहीं समझता, वे कहते, ‘आप अपनी खुशी को प्राथमिकता कैसे दे सकती हैं’ लेकिन मैं सिंगल रहकर खुश थी।’

शादी में विश्वास करती है मलाइका 

मलाइका अरोरा (Malaika Arora On Divorce) ने आगे कहा, ‘मैं शादी में विश्वास करती हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यह मेरे लिए ही है। अगर यह रिश्ता कायम रहता है, तो बहुत अच्छा है। मैं बहुत खुश हूं। मेरी शादी हुई, फिर मैं आगे बढ़ गई। मैं एक रिश्ते में थी, लेकिन मैं परेशान नहीं हूं। मुझे अब भी अपनी जिंदगी से प्यार है। मुझे प्यार का विचार बहुत पसंद है।’

मलाइका ने आगे कहा, ‘मुझे प्यार पसंद है। लेकिन मैं इसकी तलाश नहीं करती। अगर यह अपने आप मेरे जीवन में आता है, तो मैं इसे स्वीकार कर लूंगी। मैं एक रिश्ते को अच्छे तरीके से निभा सकती हूं।’

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *