खूबसूरत हसीना मलाइका अरोड़ा आए दिन किसी ना किसी कारण से चर्चा का विषय बनी रहती है. हाल ही में वह अपने शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ के कारण चर्चा में बनी हुई है. आर्मी में शो का लेटेस्ट प्रोमो रिलीज किया गया है जिसमें वह अपनी बहन अमृता के साथ हॉलीडे पर गई हुई है. इस दौरान वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मलाइका अपनी बहन अमृता पर चिल्लाते हुए नजर आ रही है.
मलाइका अरोड़ा को आया बहन पर गुस्सा
आप देख सकते हैं कि प्रोमो की शुरुआत में मलाइका अरोड़ा डांस कर रही हैं और उनकी बहन अमृता अरोड़ा और रेस्टोरेंट का बाकी स्टाफ उन्हें चीयर कर रहे हैं. इसके बाद अचानक मलाइका अरोड़ा अमृता की तरफ देखती हुई चिल्लाती है कि तुमने मेरे फोन में कुछ किया क्या? ये कोई प्रैंक है?
अमृता अरोड़ा बताती है कि ये कोई प्रैंक नहीं है. इसके बाद अमृता अरोड़ा और मलाइका अरोड़ा रेस्टोरेंट के अंदर जाती है और लोगों से कहती है कि ये कोई प्रैंक नहीं है, अपने फोन नीचे रख दें और हमारा वीडियो ना बनाये.
रेस्टोरेंट में गुम हुआ मलाइका का फोन
जब दोनों बहने रेस्टोरेंट से बाहर निकली तो अमृता ने मलाइका अरोड़ा से कहा, ‘तुम हमेशा मुझे ही कुछ कहती रहती हो पूरे रेस्टोरेंट्स ने देखा कि आज क्या हुआ?’ इसके बाद मलाइका ने कहा कि, ‘ मेरा फोन खो गया है. मैंने तुम्हें तस्वीरें क्लिक करने के लिए मेरा फोन दिया था, उसके बाद मैंने फोन को हाथ भी नहीं लगाया.’
अमृता ने इसके बाद कहा, ‘मुझे कुछ नहीं कहना है आपको, आप कार में जाओ.’ और मलाइका कार में बैठ जाती है. इसके बाद अमृता अरोड़ा वापस अंदर जाती है और बोलती है, ‘गाइस, मुझे एक ओर ड्रिंक चाहिए.’
हाल ही के एपिसोड में मलाइका अरोड़ा ने अपने बेटे अरहान और अपनी बहन अमृता अरोड़ा को बुलाया था. इस मौके पर उनकी मां भी शो में नजर आई. लेकिन इस दौरान दोनों बहनों के बीच लड़ाई हो गई. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले मलाइका अरोड़ा ने स्टैंड अप कॉमेडी की है. जिसमें उन्होंने अपनी बहन अमृता अरोड़ा को खूब रोस्ट किया था. लेकिन अमृता अरोड़ा को बहन मलाइका का ये मजाक बिलकुल पसंद नहीं आया.
इस एपिसोड के दौरान मलाइका अरोड़ा ने अपनी और अपनी बहन अमृता अरोड़ा की तुलना की थी. मलाइका अरोड़ा ने कहा था कि मेरी बहन का पति बहुत ज्यादा अमीर है और मैं स्टैंड अप कर रही हूं. लेकिन ये सब बातें मलाइका ने मजाक के तौर पर कही थी. इस एपिसोड में उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में भी काफी खुलकर बात की थी.