अर्जुन कपूर और मलाइका का रिलेशन जग जाहिर है। इन दिनों मलाइका अपनी अंगूठी को लेकर चर्चाओं में है। उन्होने सोशल मीडिया में दो तस्वीरें पोस्ट की।
जिसके बाद कपल के फैंस उनसे कुछ ऐसा पूछने लगे कि मलाइका शरमा गईं । तस्वीरों में मलाइका पिच कलर की ड्रेस में काफी अच्छी लग रहीं हैं।
तस्वीर में मलाइका एक हीरे की अंगूठी इंगेजमेंट फिंगर में पहने हुए दिख रहीं हैं । इस्टाग्राम पर ये तस्वीर काफी धूम मचाए है।लोग अब बोल रहे हैं कि अर्जुन और मलाइका ने चोरी छिपे सगाई कर ली है।
क्या है हकीकत ?
हम आपको बता दें कि ये जो तस्वीर इस बात की ओर इशारा कर रही है कि उनकी सगाई हुई है।दरअसल एक फोटोशूट की है।ओरनाज़ ज्वेलरी के लिए मलाइका ने ये फोटोशूट किया है।
आखिर क्यों हुआ ऐसा ?
मलाइका ने तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा था कि‘ ये अंगूठी कितनी प्यारी है। मोहब्बत को भी इससे मोहब्बत है। यहां से होती है खुशियों की शुरुआत। अगर आपकी इंगेजमेंट होने वाली है तो ओरनाज़ के पेज को जरूर देखें।
उनकी इंगेजमेंट रिंग्स बहुत खूबसूरत हैं। आप अपनी सगाई की अंगूठी अपने हिसाब से तैयार भी करवा सकते हैं। क्या यह अमेजिंग नहीं है?’