90 के दशक की बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) एक दौर में सफल एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती थी। उन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया और लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई। फिल्मों में या निजी जिंदगी में वो जो भी करती थीं वो सुर्खियों का हिस्सा बन जाता था। ममता ने अपनी दिलकश अदाओं से दर्शकों के दिलों में एक खास पहचान बनाई। उनका जन्म 20 अप्रैल 1972 को मुंबई में हुआ था हालांकि, बॉलीवुड इंडस्ट्री में 90 के दशक में सेक्स सिंबल के तौर पर पहचान बनाने वाली ममता अब साध्वी बन गई हैं। ऐसे में आज ममता के खास जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनके बारे में खास बातें।
तमिल फिल्म से शुरू किया करियर
ममता ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तमिल इंडस्ट्री की फिल्म ‘ननबरगल’ से साल 1991 में की थी। एक्ट्रेस ने अपना बॉलीवुड डेब्यू मल्टी स्टारर फिल्म ‘तिरंगा’ से की थी। इस फिल्म में उनके साथ नाना पाटेकर और दिग्गज एक्टर राजकुमार थे हालांकि ममता को खास पहचान फिल्म ‘आशिक आवारा’ से मिली थी। इस फिल्म ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था। राज कुमार और नाना पाटेकर के साथ अपना फिल्मी सफर शुरू करने वाली ममता कुलकर्णी उस दौर की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हो गई थी।
अपने समय के सबसे बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती थीं ममता। उन्होंने शाहरुख खान (Shahrukh Khan), सलमान खान (Salman Khan) समेत कई बड़े सितारों संग फिल्में की हैं। ममता ने अपने फिल्मी करियर में ‘वक्त हमारा है’, ‘क्रांतिवीर’, ‘करण अर्जुन’, ‘बाजी’ जैसी फिल्मों में काम किया है।
ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी से हुई शादी
बता दे की एक सुपरहिट फिल्मी करियर था ममता कुलकर्णी का लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ उठा पटक से भरी हुई थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जाता है कि एक्ट्रेस के संपर्क अंडरवर्ल्ड डॉन के साथ थे। ममता और अंडरवर्ल्ड के सांठगांठ की और ज्यादा चर्चा होने लगी जब एक्ट्रेस ने ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी से 2002 में चोरी छुपे शादी कर ली और अपना घर बसा लिया।
विक्की गोस्वामी से शादी कर ममता केन्या जाकर बस गईं और बॉलीवुड को अलविदा कह दिय। इसके बाद ममता का नाम तब एक बार फिर चर्चा में आया जब उनका और उनके पति का नाम एक इंटरनेशनल ड्रग रैकेट से जुड़ा। ममता ने ऐसे किसी रैकेट से जुड़े होने की बात को सिरे से नकार दिया।
इसके बाद वह कुछ सालों तक गुमनाम रहीं लेकिन 2014 में वह एक बार फिर चर्चा में आईं जब उन्होंने अपनी लाइफ पर लिखी गई किताब ‘ऑटोबायोग्राफी बाय योगिनी’ लॉन्च की। इस दौरान जब ममता सबके सामने आईं तो सब उनके लुक को देखकर हैरान रह गए। साध्वी के जैसे भगवा रंग के कपड़े, माथे पर बड़ा सा टीका लगाए ममता को कोई पहचान नहीं पाया और तब उन्होंने खुलासा किया कि वो साध्वी बन चुकी हैं और आध्यात्म के रास्ते पर चल पड़ी हैं।