Manappuram Finance के शेयर में हुई बढ़ोतरी,जाने आज शेयर के रेट

Sumandeep Kaur
3 Min Read
manappuram-finance-share-price-jumps-10-percent

मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड भारत की लीडिंग गोल्ड लोन एनबीएफसी में से एक है। 1992 में इनकॉरपोरेटेड मणप्पुरम फाइनेंस
लिमिटेड तेजी से आगे बढ़ रही है, आज 28 राज्यों केंद्रशासित प्रदेशों में इसकी 5000 से अधिक सब्सिडियरी सहित शाखाएं हैं। जिनकी इवेंट अंडर मैनेजमेंट 354.1 में बिलियन पर और 45000 से आदिक वर्कफोर्स है।

एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी है जो कई प्रकार की सेवाएं प्रदान करती है, जिसमें व्हीकल फाइनेंस बीमा, गोल्ड लोन, म्यूचुअल फंड का वितरण, फॉरेन एक्सचेंज सर्विस और अन्य प्रॉडक्ट शामिल हैं। दिग्गज NBFC जनि नॉन-बैंकिंबैं किं ग फाइनेंस कंपनी मणिपुरम फाइनेंस के शेयर इंट्रा-डे में करीब 10 % फीसदी उछल गए।  कंपनी के लिए सितम्बर तिमाही बहुत ही शानदार रहा।   इसे चलते मण्णापुरम फाइनेंस को लेकर ब्रोकरेज का बुलिश रुझान रोशन बना हुआ है।  इसके चलते कंपनी के शेर को खरीदारी बढ़ गई है।

शेयर में बढ़ोतरी

ऐसे में  मणिपुरम फाइनेंस के शेयर इंट्रा-डे  में  बीएसइ पर करीब 10 % बढ़कर  लहबहग  154.65 पहुंच के इसके बाद मुनाफा वसूली के चलते भाव में नरमी  में आई है।  लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में उनके शेयर भी ऐसी पर अपने 7 .57 फीसदी  कीबढ़त के साथ  151. 25 रुपए पर  है।

सितंबर तिमाही में मणिपुर फाइनेंस के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 36 फीसदी से अधिक उछाल करें 560 . 65 करोड रुपए पर पहुंच गया।  ब्याज से इसका नेट इनकम भी इसी दौरान 25.6 फ़ीसदी पढ़ कर 1467. 3 करोड रुपए पुहच गई। AUM भी 27  फीसदी  बड़कर 38950 करोड रुपए पर पहुंच गया।  जबकि गोल्ड का AUM 8% बढ़ा है।  कंपनी ने 2 रुपए  की फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 0.85रुपए के अंतिम डिबेट का ऐलान किया है।

नॉन गोल्ड लोन

गोल्ड लोन के सेगमेंट की साइकिल क्वालिटी के अनुसार फीका करने के लिए कंपनी ने नॉन-गोल्ड  सेगमेंट में भी  पाव  फैल रही है।  सितंबर तिमाही में इनका AUM मिक्स  ने नॉन- गोल्ड प्रोडक्शन की हिस्सेदारी सालाना आधार पर 27 फ़ीसदी से बढ़कर 47 फीसदी  पर पहुंच गए।  मण्णापुरम फाइनेंस में नॉन गोल्ड सेगमेंट के साधारण पूर्वक आगे बढ़ना पड़ता चाहिए क्योंकि अभी  तक इन्हें इस असाइनमेंट में जीत से जुड़ा कोई मजबूत संकेत नहीं दिया।

डिजिटल अप्प

मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड बाजार का लाभ उठाने के लिए एक नया डिजिटल ऋण ऐप  पेश किया है।  कंपनी ने बयान  में  कहा है कि से अप्प पेश करने के का उद्देश्य ग्राहकों को मणिपुरम फाइनेंस के लिए विपरीत उत्पादों  को एक साथ उपलब्ध करना है।  डिजिटल गोल्ड  लोन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी को उम्मीद है कि नया ऐप उसे अपनी डिजिटल कारोबार और पहुंच को बढ़ाने में मदद करेगी।  कंपनी ने कहा कि यह आप मुख्य रूप से दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहर के लोगों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है।

Share This Article
सुमनदीप कौर, जो bwoodtadka.com के साथ काम कर रही है, वह एक Hindi content Writer है, जिनके पास 5 साल के समाचार लेखन का विशेष अनुभव है। उन्होंने समाचार लेखन में अपनी योगदान दी है और उनका योगदान समाचार प्रशंसकों के लिए अत्यधिक मूल्यवान है।सुमनदीप कौर के द्वारा लिखे गए समाचार लेख बॉलीवुड, टेलीविजन, मनोरंजन और सेलेब्रिटी दुनिया से जुड़े होते हैं, और उनकी रचनाएँ पाठकों को नवाचारिक और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करती हैं। उनका विशेष ध्यान समाचार की सटीकता और विशेषज्ञता के प्रति है, जिससे वह अपने पाठकों को हमेशा सत्य और महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करती हैं।सुमनदीप कौर के जैसे समाचार लेखकों का योगदान समाचार साहित्य में महत्वपूर्ण होता है, और उनकी निष्ठा और कौशल समाचार पत्रकारिता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण स्तर पर पहुँच गई है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *